उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चलती बस में किशोरी से गैंगरेप मामला : पिता का आरोप मां ने रची बेटी के साथ हैवानियत की साजिश

By

Published : Jul 9, 2021, 1:18 PM IST

सुलतानपुर में चलती बस में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले (gang rape in moving bus case) में पीड़िता के पिता के बयान के बाद नया मोड़ आ गया है. पीड़िता के पिता ने उसकी मां पर ही बेटी के साथ हुई हैवानियत की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को एसपी कार्यलाय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई.

चलती बस में किशोरी से गैंगरेप मामला
चलती बस में किशोरी से गैंगरेप मामला

सुलतानपुर: जिले में चलती बस में किशोरी से हुए गैंगरेप मामले (gang rape in moving bus case) में पीड़िता के पिता के बयान से नया मोड़ आ गया है. पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुई हुई हैवानियत के लिए उसकी मां को दोषी करार दिया है. पीड़िता के पिता के मुताबिक, वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ लुधियाना में रहता था, जहां से दो साल पहले उसकी पत्नी घर में रखे 3-4 लाख रुपये और उसकी बेटी को लेकर फरार हो गई थी. पीड़ित किशोरी के पिता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी बेटी के लिए न्याय गुहार लगाई है.

पीड़िता के कहा कि उसकी बहन ने उसे उसकी बेटी का वीडियो दिखाया. जिसे देखकर वह परेशान हो गया. पीड़िता के पिता ने बताया कि वह लुधियाना में रहता है. दो साल पहले उसकी पत्नी छल करके बेटी को लेकर सुलतानपुर चली आई थी. इस दौरान उसकी पत्नी ने घर में रखे तीन से चार लाख रुपए भी चोरी कर लिए थे. पीड़िता के पिता ने कहा कि मैं पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगने आया हूं. मेरी 14 साल की बेटी के साथ बस में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. मुझे मेरी बेटी मिले और मुझे न्याय दिया जाए.



आपको बता दें कि, बीते 28 जून की रात 1:30 बजे पुलिस कर्मियों को जिले के कूरेभार कस्बे में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लग्जरी बस को पकड़ा था. पुलिस ने बस के साथ दो युवकों को भी पकड़ा था, साथ पुलिस को बस में दो लड़कियां भी मिली थीं. जिसमें एक नाबालिग थी. बस से बरामद 14 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पूछताछ के दौरान बस में मौजूद दोनों लड़कों पर अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इसके साथ पीड़िता ने बताया कि बस में मिली दूसरी युवती उसकी सौतेली बहन है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की साजिश रची थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की बहन समेत आरोपी हरि मंगल पुत्र सियाराम निवासी कुदारन गलिबहा और कुलदीप पुत्र राम नारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, कूरेभार थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की सौतेली बहन का हरि मंगल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मंगलवार की रात हरि मंगल की प्रेमिका ने अपनी सौतेली बहन को फोनकर बताया कि दादी बीमार हैं. इसके बाद हरि मंगल ने अपनी प्रेमिका और दो दोस्त शिव पूजन सिंह और कुलदीप के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से नाबालिग को अपना शिकार बनाया. आरोप है कि शिव पूजन ने नाबालिग को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में हरि मंगल और कुलदीप ने भी बारी-बारी से पीड़िता से चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details