उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी का वीडियो वायरल, कहा- सत्ता के बल पर रोका जा रहा चुनाव प्रचार

By

Published : Apr 6, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 2:17 PM IST

सुलतानपुर में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी ने वीडियो वायरल कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी मां के विधायक बनने से विरोधी पागल हो गए हैं. सत्ता के इशारे पर उनको चुनाव प्रचार से रोका जा रहा है. उनके परिवार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

गायत्री प्रजापति की बेटी का वीडियो वायरल
गायत्री प्रजापति की बेटी का वीडियो वायरल

सुलतानपुर:पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी अंकिता प्रजापति ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सत्ता के दबाव में उनके परिवार के खिलाफ ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. परिवार के सदस्यों को चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है. अपरोक्ष रूप से उन्होंने भाजपा एमएलसी शैलेंद्र सिंह पर निशाना साधा है.

सुलतानपुर और अमेठी से एमएलसी प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से पूर्व एमएलसी शैलेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति उम्मीदवार के रूप में सामने आई हैं. शिल्पा प्रजापति के पति सहित अन्य घर वालों के खिलाफ सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाने में और अमेठी के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में पूर्व में मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसके अलावा अन्य कई मुकदमे भी पंजीकृत बताए जा रहे हैं. पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी अंकिता प्रजापति ने वीडियो वायरल कर अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने एमएलसी चुनाव के वोटर से अपनी पीड़ा बयां करते हुए सहयोग करने का आह्वान किया है.

गायत्री प्रजापति की बेटी का वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:Foundation Day Of BJP: ध्वजारोहण के बाद CM योगी और स्वतंत्र देव सिंह ने दी भाजपा को एक-एक हजार की सहयोग राशि

उन्होंने कहा कि वह पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी हैं. उनके घर के लोगों को चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है. उनकी भाभी के चुनाव लड़ने से विपक्षी उम्मीदवार में भय व्याप्त हो गया है. उनके प्रत्याशी सहित घर के अन्य लोगों के खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब से मेरी मां विधायक बन गई हैं, तब से लोग जैसे पागल से हो गए हैं. उनके विरोधियों को लग रहा है कि कहीं एमएलसी सीट भी न निकल जाए. इसको लेकर उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 6, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details