उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कांग्रेस के प्रदेश सचिव बोले, यह देश गांधी के हिंदू से चलेगा न की हिंदुत्व से

By

Published : Jan 30, 2022, 10:50 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद खान को सुल्तानपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट की घोषणा होने के बाद रविवार को वे कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और कमेटी से जुड़े सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. इससे पूर्व वह बस स्टेशन पर शहरवासियों से भी मिले जहां फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

etv bharat
कांग्रेस के प्रदेश सचिव बोले, यह देश गांधी के हिंदू से चलेगा न की हिंदुत्व से

सुलतानपुर :कांग्रेस के प्रदेश सचिव और सुल्तानपुर विधानसभा के घोषित प्रत्याशी फिरोज अहमद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए कहा कि यह देश गांधी के हिंदू से चलेगा न कि हिंदुत्व से. टिकट मिलने के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए उन्होंने कहा कि वह रोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे.

कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद खान को सुल्तानपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है. टिकट की घोषणा होने के बाद रविवार को वे कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और कमेटी से जुड़े सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. इससे पूर्व वह बस स्टेशन पर शहरवासियों से भी मिले जहां फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें :UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव

विदित हो कि वे टिकट लेने की कतार में तीसरे उम्मीदवार है. इससे पूर्व कादीपुर से निकलेश सरोज और जयसिंहपुर से अभिषेक सिंह राणा कांग्रेसी उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में वरुण मिश्रा, शकील अहमद, कृष्ण मिश्रा, राजदेव शुक्ला, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.

सुल्तानपुर विधानसभा के घोषित प्रत्याशी फिरोज अहमद ने कहा कि हम लोगों ने 5 साल तक कड़ी मेहनत की है. यहां कानून व्यवस्था को पटरी पर लाना और रोजगार को बेहतर बनाना हमारा पहला दायित्व होगा. विधायक बनने के बाद रोजगार की दिशा में मुझे प्रभावी कदम उठाना है, यह मेरा एजेंडा है. 32 वर्ष पूर्व सुल्तानपुर में किसान सहकारी चीनी मिल और केएनआईटी जैसी संस्थान स्थापित किए गए थे.

इसके बाद से कोई बड़ा कार्य सुल्तानपुर में नहीं हो सका है. हम प्रयास करेंगे कि बड़ी परियोजनाओं की स्थापना सुल्तानपुर में की जाए. राहुल गांधी ने हिंदु शब्द के बजाय हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किया है. वीर सावरकर के बाद यहां हिंदुत्व शब्द का इस्तेमाल किताबों में किया जाता है. यह देश गांधी के हिंदू से चलेगा न कि हिंदुत्व से. राहुल गांधी का जवाब हिंदुत्व और गोडसे के संदर्भ में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details