उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेनका गांधी के विरोधी बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज, इस मामले में हुई कार्रवाई

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी के प्रतिद्वंद्वी बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर आबादी की जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू
बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू

By

Published : May 23, 2022, 2:17 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी के विरोधी बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर गैंगस्टर केस के बाद सोमवार को एक मुकदमा फिर दर्ज हो गया है. इस बार उन पर आबादी की जमीन हड़पने और चचेरे भाइयों से गाली-गलौज करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मामला जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मायंग गांव से जुड़ा हुआ है. पूर्व सांसद जयभद्र सिंह और पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू एक ही परिवार के हैं. आबादी की जमीन के कब्जे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया था. गाली-गलौज कर भगाए जाने और जान से मारने की धमकी देने के बाद सूर्यभद्र सिंह ने धनपतगंज थाने में तहरीर दी. मौके पर भाजपा नेता मणिभद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह भी अभद्रता की चपेट में आए.

गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष धनपतगंज ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मुकदमा पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के खिलाफ दर्ज किया गया है. इससे पूर्व जेसीबी से दीवार गिराने के मामले में एक मुकदमा चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज किया गया था. इसके बाद दर्ज हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वे लंबे समय तक नैनी जेल में बंद रहे थे.

यह भी पढ़ें:जमीन खाली कराने पहुंची प्रशासन की टीम पर महिलाओं ने किया हमला, मुकदमा दर्ज

जिला पंचायत चुनाव के दौरान उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था. चचेरे भाई सूर्यभद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्यवाही की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details