उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हर वर्ग के लोग लगवाएं कोरोना टीका: सांसद मेनका गांधी

By

Published : Jun 11, 2021, 12:35 PM IST

भाजपा सांसद मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) सुलतानपुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के भेदभाव को भूलकर कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) अभियान से जुड़ने की जरूरत है.

मेनका गांधी
मेनका गांधी

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी (bjp mp maneka gandhi) शुक्रवार कोसुलतानपुर में थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 को गंभीरता से लीजिए. कोरोना टीकाकरण से जुड़िए परिवार और समाज को स्वस्थ बनाइए. सांसद ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल होने में कई साल अनावश्यक लगे थे. कोरोना टीका (corona vaccine) को लेकर ऐसा न करें.

डीएम और सीएमओ के साथ मेनका गांधी ने की समीक्षा
सांसद मेनका गांधी शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, सीएमएस डॉक्टर एससी कौशल समेत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आरए वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की. तीसरी लहर से सतर्क होते हुए चाइल्ड वार्ड बनाए जाने और व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की.

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हर वर्ग के लोग लगवाए कोरोना टीका.

इसे भी पढ़ें-अधर में लटकी मेनका गांधी के सुलतानपुर सौंदर्यीकरण की योजना

'मैंने चेताया था कि पेस्टिसाइड से आएगा ब्लैक और व्हाइट फंगस'
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मैंने चेताया था कि फंगस भारत में आने वाला है. ब्लैक औरव्हाइटफंगस आने को लेकर 3 साल पहले ही मैंने संदेह जाहिर किया था और वही हुआ. तीसरी लहर से लड़ने के लिए हम तैयार हैं. चाइल्ड कोविड वार्ड बन चुका है. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के भेदभाव को भूलकर टीकाकरण अभियान से जुड़ने की जरूरत है. इसी में हमारा समाज का और राष्ट्र का हित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details