उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी को दिया था वोट, AIMIM ने तीन सदस्यों को पार्टी से निकाला

By

Published : Jul 6, 2021, 1:08 AM IST

सुलतानपुर में एआईएमआईएम के तीन जिला पंचायत सदस्यों को जीत मिली थी. तीनों जिला पंचायत सदस्यों पर ने भाजपा प्रत्याशी को जिला अध्यक्ष बनवाने में सहयोग दिया. इस एआईएमआईएम ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीनों का पार्टी से बाहर निकाल दिया है. एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद की तरफ से पत्र जारी कर पुष्टि की गई है.

AIMIM ने तीन सदस्यों को पार्टी से निकाला
AIMIM ने तीन सदस्यों को पार्टी से निकाला

सुलतानपुर: एआईएमआईएम की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उषा सिंह को वोट देने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. तीन जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद की तरफ से पत्र जारी कर पुष्टि की गई है.

सुलतानपुर में भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार उषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह ने पर्चा भरा था. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान एआईएमआईएम के तीन जिला पंचायत सदस्यों ने क्रास वोटिंग की है, जिसमें वार्ड नंबर 30 अलीगंज से विजयी रहे जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद, वार्ड नंबर 32 इस्लाम गंज से विजयी रही रफत जहां और वार्ड नंबर 34 बनकेपुर से विजेता जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज बानो ने बीजेपी उम्मीदवार उषा सिंह के पक्ष में मतदान किया था. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तीनों जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद की तरफ से पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गई है. कार्रवाई से एआईएमआईएम पार्टी के अंदर घमासान की स्थिति देखी जा रही है. वही अनुशासनहीनता में हुई कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी में भी चर्चा का माहौल गर्म देखा जा रहा है.

AIMIM ने तीन सदस्यों को पार्टी से निकाला

इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव में संगठन की सलाह को दी जाएगी तरजीह : प्रियंका गांधी

जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पक्ष में मतदान करने और पार्टी के खिलाफ साजिश रचने के चलते यह निष्कासन की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: शामली से बीजेपी की मधु गुर्जर के सिर पर सजा जीत का ताज

5 मुस्लिम सदस्यों ने दिया था वोट
सुलतानपुर में कुल 45 जिला पंचायत सदस्य जीते थे. इनमें AIMIM के 3 सदस्य थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी से आसिफ खान ने जीत दर्ज कराई थी. उन्होंने भी बीजेपी को ही वोट किया. वहीं, एक निर्दलीय मुस्लिम जिला पंचायत सदस्य ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट किया था. यहीं वजह थी कि, डीडीसी के 3 वोट पाने वाली भाजपा को 22 वोट मिले थे. इन्हीं वोटों के आधार पर हारकर भी भाजपा जीत गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details