उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू

By

Published : Jan 14, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

यूपी के सोनभद्र में चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव प्रारंभ हो चुका है. कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा.

Etv Bharat
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू.

सोनभद्र:चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. ठंड होने के कारण मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर कम है. कुल 22 बूथों पर मतदान जारी है. चोपन नगर पंचायत के तीन केंद्रों पर 11 पोलिंग बुथ बनाए गए हैं. वहीं 11 पोलिंग बूथ रेणुकूट नगर पंचायत के चार केंद्रों पर बनाए गए हैं. लगभग 20 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू.
  • 5 बजे तक होगा मतदान
  • चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है.
  • कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • दोनों जगहों पर एक-एक जोनल और चार-चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
  • सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
  • चोपन नगर पंचायत उपचुनाव के लिए तीन केंद्रों पर 11 बूथ बनाए गए हैं.
  • कुल 11909 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 6489 पुरुष और 5420 महिला हैं.
  • रेणुकूट में चार केंद्रों पर कुल 11 बूथ बनाए गए हैं.
  • यहां कुल 8467 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 4916 पुरुष और 3551 महिला हैं.

चोपन के रेलवे कॉलोनी इंटर कालेज मैं तैनात पीयूष राय सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. मौसम खराब होने की वजह से मतदाता की संख्या अभी कम है.

Intro:anchor... सोनभद्र के चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है भारी ठंड होने के कारण मतदाताओं कि संख्या मतदान केंद्रों पर कम है फिर चुनाव में गुलजार उमीदवारों के भाग का फैसला होना है कुल 22 बूथों पर मतदान जारी है चोपन नगर पंचायत कि तीन केंद्रों पर बनाए गए हैं 11 बूथ रेणुकूट नगर पंचायत के चार केंद्रों पर बनाए गए हैं 11 बूथ इस चुनाव में लगभग 20000 मतदाता अपने मतों का करेंगे प्रयोग चुनाव की मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की किए हुआ इंतजाम


Body:vo.. सोनभद्र के चोपन और रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है जिसमें कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं दोनों जगहों पर एक-एक जोनल और चार चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा चोपन नगर पंचायत उपचुनाव के लिए तीन केंद्रों पर 11 बूथ बनाए गए हैं यहां पर कुल 11909 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 6489 पुरुष और 5420 महिला मतदाता होंगी वही रेणुकूट मैं चार केंद्रों पर कुल 11 बूथ बनाए गए हैं जहां पर कुल 8467 मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग जिसमें से 4916 पुरुष और 3551 महिला मतदाता होंगी


Conclusion:vo.. वहीं चोपन के रेलवे कालोनी इंटर कालेज मैं तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला है मतदान इस समय सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया था सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं मौसम खराब होने की वजह से मतदाता की संख्या अभी कम है जैसे धूप निकलेगी मतदान चोर पकड़े कोई समस्या नहीं है cctv कैमरें लगाए गए हैं जिससे सारी क्यों पर नजर खा जा सकती किसी तरह की कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो

बाइट पीयूष राय मजिस्ट्रेट रेलवे कॉलोनी इंटर कॉलेज चोपन

vo.. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है कोई भी मतदाता बिना पहचान पत्र के मत का प्रयोग नहीं कर पाएगा जिसका नाम मतदाता सूची में होगा वही मतदान कर पाएगा कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है दोनों जगह पर सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया है ठंड बढ़ गई है इसलिए मतदान का प्रतिशत अभी कम है जैसे जैसे धूप निकलेगी मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा चोपन में कुल 3 केंद्र और रेणुकूट में कुल 4 केंद्र बनाए गए हैं दोनों जगह पर 11- 11 बूथ बनाए गए

बाइट योगेंद्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी सोनभद्र
Last Updated :Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details