सोनभद्रः बेरोजगारी का सामना कर रहे युवाओं के लिए यह खबर हिम्मत बढ़ाने वाली हो सकती है. सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के बेलाव गांव के 24 वर्ष के युवक विजय कुमार ने विपरीत हालातों का सामना करते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया है जो किसी मिसाल से कम नहीं है. दरअसल, कॉलेज के दिनों में शुरू किए गए उनके यूट्यूब चैनल की कमाई अब लाखों में पहुंच चुकी है. आखिर उन्होंने यह सफलता कैसे हासिल कि चलिए जानते हैं.
विजय कुमार बताते हैं कि पिछले 5 वर्षों से वह यूट्यूब के लिए वीडियो बना रहे हैं. लगभग 4 सालों तक उन्हें सफलता नहीं मिली. कॉलेज के दिनों से ही वह यूट्यूब चैनल के लिए काम करने लगे थे. आखिरकार बीते वर्ष अक्टूबर माह से उन्हें यूट्यूब से अच्छी आय होने लगी.
यूट्यूबर विजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने बीएचयू से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री ली और नौकरी के लिए भटकते रहे लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने वीडियोग्राफी और यूट्यूब में इंटरेस्ट होने के चलते यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालने शुरू कर दिए. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आए. उन्होंने यूट्यूब की आय से हाल में ही एक कार खरीदी है. अब वह घर बनवा रहे हैं. एक स्टूडियो भी बनवा रहे हैं जिसमें वह 10 से 15 स्थानीय युवकों को रोजगार देंगे.
विजय के पिता बेचू मौर्या का कहना है कि उन्होंने विजय पर कभी भी नौकरी के लिए दबाव नहीं डाला. उन्होंने भी यूट्यूब के काम में उनकी मदद की. अब विजय तीन यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इसमें एक चैनल में 80 लाख सब्सक्राइबर हैं. इसके लिए उन्हें यूट्यूब का गोल्ड बटन भी मिल चुका है. इसके अलावा दो अन्य चैनलों में 106 k और 27 k सब्सक्राइबर हैं. इन दो चैनलों के लिए भी 3 सिल्वर और एक गोल्ड बटन अलग से मिले हैं. वह कॉमेडी और मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं. इसमें पूरा परिवार सहयोग करता है. अब ये चैनल ही उनकी आय का प्रमुख जरिया है. बताया गया कि मौजूदा वक्त में विजय कुमार करीब चार से छह लाख रुपए प्रतिमाह यूट्यूब के जरिए कमा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप