उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटे ने संपत्ति के लिए मां-बाप और भाइयों पर किया हमला

By

Published : Oct 17, 2021, 6:55 AM IST

सोनभद्र में संपत्ति के चलते एक बेटे ने माता-पिता और भाइयों की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि बेटे-बहू ने मिलकर संपत्ति हड़पने की कोशिश की है. जिले में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.

पारिवारिक विवाद.
पारिवारिक विवाद.

सोनभद्रः जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हर्ष नगर में जमीनी विवाद में पारिवारिक सदस्यों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. परिवार की संपत्ति पर कब्जे को लेकर हुई इस मारपीट में आरोपी बेटे की मां ने बेटे-बहू के खिलाफ आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना के बारे में पुलिस पारिवारिक विवाद बताकर पूरे मांगने से पल्ला झाड़ते नजर आ रही है.

बताया जाता है कि रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के हर्ष नगर निवासी रामानंद सिंह की संपत्ति पर उनका बेटा अमितेश सिंह और उसकी पत्नी आज्ञा सिंह कब्जा कर रहे हैं. कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रामानंद सिंह की पत्नी हेमा सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका दूसरे नंबर का बेटा अमितेश सिंह और उसकी पत्नी आज्ञा सिंह अपने मायके वालों की मदद से उनकी संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं.

वायरल वीडियो.

बेटे और बहू ने रामानंद सिंह की सारी दुकानों और बिजनेस पर कब्जा कर लिया है और किराए का पैसा भी स्वयं वसूल रहे हैं. ऐसे में जब माता-पिता ने इस पर आपत्ति जताई तो बेटे ने अपने ससुराल वालों की मदद से हमला बोल दिया. परिवार वालों का आरोप है कि दो बोलेरो गाड़ी से आए बदमाशों ने बेटे बहू के साथ मिलकर उन पर हमला किया और जमकर मारपीट की. इस हमले में हेमा सिंह और उनकी बेटी चोटिल भी हो गए.

इसे भी पढ़ें-अस्पतालों ने भर्ती करने से किया इनकार, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

पीड़ित रामानंद सिंह और उनकी पत्नी हेमा सिंह और उनके तीन अन्य बेटों का आरोप है कि दूसरे नंबर के बेटे बहू द्वारा जबरन संपत्ति पर कब्जा करने और मारपीट करने की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद भी पुलिस ने इस संबंध में कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की. मारपीट की घटना 15 अक्टूबर की बताई जा रही है और इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जब राबर्ट्सगंज के कोतवाल से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मामले को पारिवारिक विवाद बताते हुए पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details