उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिलाओं की मदद से करते थे हेरोइन की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

By

Published : Sep 20, 2022, 10:08 PM IST

etv bharat

सोनभद्र में पुलिस ने हेरोइन तस्करी(heroin smuggling) करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए 5 महिला समेत 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 1 करोड़ 5 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है.

सोनभद्रःचोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को हेरोइन तस्करी(heroin smuggling) के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने गैंग में शामिल 5 महिला और 5 पुरुषों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1,055 ग्राम हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

वहीं, एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि चोपन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने चोपन थाना क्षेत्र में एक सुनसान स्थान पर बैठी 5 महिला और 5 पुरुषों से पुलिस ने पूछताछ की, तो उनके पास से 1055 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. एसपी का कहना है कि इस गिरोह के तार लखनऊ, बाराबंकी, चंदौली और सोनभद्र से जुड़े हुए हैं. साथ ही इनके नेटवर्क में महिलाएं भी शामिल हैं, जिनके माध्यम से तस्कर मादक पदार्थ की बिक्री आम लोगों को और युवा पीढ़ी को करते हैं.

पुलिस की नजर से बचने के लिए महिलाओं का करते थे इस्तेमाल
एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि महिलाओं के जरिए ही यह धंधा तस्करों द्वारा कराया जाता है. इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है, जो बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. यह बाराबंकी से हेरोइन लेकर सोनभद्र आता था और इसके बाद इस हेरोइन को महिलाओं के बीच में बांट देता था. महिलाएं ही हीरोइन की पुड़िया बनाकर इसकी बिक्री करती हैं.

पढ़ेंः वाराणसी में एक रात में तीन जगह चोरी, ग्रामीण दहशत में

एसपी ने बताया कि महिलाओं का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, कि इन पर पुलिस की नजर और चेकिंग नहीं हो पाती है. इसका फायदा उठाकर वह पूरे माल को सोनभद्र में खपा देते थे. गिरफ्तार महिलाओं में नीलू मोदनवाल के पास से 100 ग्राम, सुमन मोदनवाल के पास से 30ग्राम, रेनू के पास से 100 ग्राम, कविता के पास से 80 ग्राम और सविता पटेल के पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. यह सभी महिलाएं सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों के रहने वाली हैं.

बाराबंकी है हेरोइन का गढ़
एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि बाराबंकी ही हेरोइन का गढ़ है. इस संबंध बाराबंकी पुलिस को भी सूचना दी गई है. बाराबंकी में अफीम के प्लांट से मार्फिन और उसके बाद हेरोइन बनाकर पूरे प्रदेश में बेची जाती है. इस संबंध में बाराबंकी पुलिस के संपर्क में है, ताकि पूरे गिरोह का खात्मा किया जा सके.

पढ़ेंः पान थूकने को लेकर हुए विवाद में होटल मैनेजर पर चढ़ा दी गाड़ी, अस्पताल में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details