उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: पत्नी से हुआ विवाद, इमोशनल सुसाइड नोट लिखकर पति ने खाया जहर

By

Published : Aug 18, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

यूपी के सोनभद्र में पत्नी से विवाद को लेकर एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके लिए उसने नशीली दवाओं का सेवन कर लिया और एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दिया, जिसमें पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुसाइड नोट लिखकर पति ने किया खुदकुशी का प्रयास.

सोनभद्र:ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने एल्कोहल के साथ भारी मात्रा में नींद की गोलियां निगल लीं. इससे उसकी हालत खराब हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे ओबरा हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

सुसाइड नोट लिखकर पति ने किया खुदकुशी का प्रयास.

हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी के विवाद के चलते उसने खुदकुशी को कोशिश की थी. उसने एक इमोशनल सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पत्नी और ससुरालियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

  • ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली पोखरे निवासी पवन केशरी (35) ने पत्नी से हुए विवाद के चलते नींद की गोलियां निगल लीं.
  • नींद की गोली खाने से पहले पवन ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा.
  • नोट में उसने अपनी पत्नी, सास और साले पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
  • पवन ने लिखा है कि मेरी पत्नी लगातार अपने माता-पिता को पैसे देने का दवाब बनाती थी.
  • लाखों रुपये देने के बावजूद भी भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं.
  • नोट में उसने अपने शेष पैसे अपनी मां और पिता को देने की बात लिखी है और अपनी बहनों से माफी मांगी है.

सूचना मिली कि बिल्ली पोखर के पास पवन ने पत्नी से विवाद के बाद नींद की 15-20 गोली खा ली हैं. उसे तत्काल ओबरा हॉस्पिटल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पवन ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें अपनी पत्नी से विवाद की बात कही है.
-रमेश यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष

एक युवक चोपन सीएचसी से रेफर होकर आया था. एल्कोहल के साथ नींद की गोली का अधिक डोज लेने से उसकी स्थिति खराब हुई है. हालत गंभीर है इसलिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. अनुराग शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल

Intro:Anchor-ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली पोखरे के पास बीती रात एक युवक ने पत्नी से हुए विवाद के बाद सोसाइड नोट लिखकर भारी मात्रा में नीद की गोली खा लिया,जिससे उसकी हालत खराब हो गई।सुसाइड नोट में युवक ने अपने पत्नी,सास और साले पर मांसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने तत्काल युवक को ओबरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जिला अस्पताल में भी डाक्टरो ने उपचार के बाद हालत नाजुक होने की बात कहते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।वही युवक की माँ ने बताया कि पत्नी के साथ अलग रहता था,पत्नी हमेशा गलत आरोप लगाकर ससुराल से बाहर ओबरा में ही रहती थी,और मेरे बेटे को भी प्रताड़ित करती रहती थी।आज उसके दोस्तों ने बताया कि उसने कुछ कहा लिया है तो अस्पताल पहुचा।




Body:Vo1-ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली पोखरे के पास बीती रात एक युवक पवन केशरी पुत्र कृष्णा प्रसाद 35 वर्ष निवासी चोपन ने पत्नी से हुए विवाद के बाद सोसाइड नोट लिखकर भारी मात्रा में अल्प्रास नीद की गोली खा लिया,जिससे उसकी हालत खराब हो गई।नीद के गोली खाने के पूर्व पवन केशरी ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे उसने अपने पत्नी, सास और साले पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।पवन ने लिखा है कि मेरी पत्नी द्वारा लगातार दबाव बनाकर अपने माता-पिता को पैसे दिए जाने को कहा जाता है,और लाखों रुपये दे भी चुका हूं ,इसके बाद भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है,इस लिए मैं सुसाइड करने जा रहा हूँ।वही आगे अपने बचे शेष पैसे अपनी मां और पिता को देने की बात लिखा है और अपनी बहनों से माफी मांग है।सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने तत्काल युवक को ओबरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जिला अस्पताल ने भी डाक्टरो ने उपचार के बाद हालत नाजुक होने की बात कहते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

Byte-मोरी(पीड़ित की मां)

Vo2-वही जिलाअस्पताल में पवन से मिलने आये पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि सूचना मिली कि बिल्ली पोखर के पास पवन ने पत्नी से विवाद के बाद नीद की 15-20 गोली खा लिया है,उसे तत्काल ओबरा हॉस्पिटल में लाया गया,जहां से डाक्टरो ने चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य में भेजा,जहाँ भी डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।वही युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमे अपनी पत्नी से विवाद की बात कहा है।उसके यहां हमेसा झगड़ा होता था।

Byte-रमेश यादव(पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष)


Conclusion:Vo2-वह जिला अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया चोपन सीएचसी से रेफर होकर आया है ,ड्रग्स नीद की गोली का अधिक डोज खाने से स्थिति खराब है।हालत गम्भीर है,वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Byte-डॉ0 अनुराग शुक्ला(चिकित्सक,जिला अस्पताल)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details