उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री अनिल राजभर का ओपी राजभर पर तंज, भाजपा में अब कोई वैकेंसी नहीं है

By

Published : Sep 8, 2022, 10:45 PM IST

सोनभद्र में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा की. इस दौरान ओपी राजभर को लेकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में अब कोई भी वैकेंसी नहीं है.

मंत्री अनिल राजभर
मंत्री अनिल राजभर

सोनभद्र: जनपद में गुरुवार को श्रम सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर ने दौरा किया. उन्होंने सोनभद्र के चोपन ब्लाक में निर्माणाधीन अटल आवास योजना विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देश दिए . साथ ही साथ कहा कि विद्यालय की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता न हो.

समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 तक यह आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा और यहां सबसे पहले 1000 श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी. साथ ही साथ उनके ड्रेस कॉपी किताब व अन्य खर्चों का वहन प्रदेश सरकार करेगी. पूरे प्रदेश में यह विद्यालय 12 सौ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हैं.

मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा कि अखिलेश यादव को अगर अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाना है. तो जन भावनाओं का सम्मान करना होगा. इस तरह का बयान देने से उनकी पार्टी नहीं बचेगी. बुलंदशहर में मेघालय के राज्यपाल के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि अगर मेघालय के राज्यपाल ने कोई मार्गदर्शन दिया है, तो हम उसको मानेंगे और उनके मार्गदर्शन का सम्मान करेंगे. हालांकि मैं बता दूं कि बुलंदशहर पश्चिम उत्तर प्रदेश जहां उन्होंने बयान दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में वहां के किसानों ने दिल खोलकर भाजपा का समर्थन किया और वोट दिया है.


यह भी पढे़ं:श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा, कानपुर में ट्रैफिक समस्या अहम


पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि पहले ओमप्रकाश राजभर योगी जी को पानी पी-पीकर कोसते थे. लेकिन, अब उनका प्रशंसा कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा कि भाजपा में अब कोई वैकेंसी नहीं है. ओमप्रकाश राजभर की छड़ी है, सहारा ढूंढ रही है क्योंकि उन्हें प्रदेश में कोई सहारा देने वाला नहीं है और भाजपा में अब कोई वैकेंसी नहीं है.

यह भी पढे़ं:कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- ओपी राजभर की BJP में नो एंट्री, अखिलेश का दिमागी संतुलन ठीक नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details