उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिहार ले जाई जा रही 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

By

Published : Nov 20, 2022, 4:39 PM IST

सोनभद्र में पुलिस ने बिहार ले जाई जा रही 35 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है. ट्रक चालक को जेल भेज दिया गया है.

तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 35 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सोनभद्रः म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहे के पास से पुलिस एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से 35 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब (illegal english liquor) बरामद की है. यह शराब बिहार (bihar) ले जाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के मुताबिक सूचना मिलने पर एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहे पर एक ट्रक को रोका. जब ट्रक की नंबर प्लेट की जांच की गई तो वह फर्जी निकली. जांच के दौरान ट्रक से 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. शराब की पेटियों पर पंजाब का स्टीकर लगा था. यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी.

पुलिस ने ट्रक चालक गुरु लाल सिंह उर्फ मणि सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी तेज कॉलोनी समाना थाना समाना सिटी जनपद पटियाला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया. उनके मुताबिक इस तस्करी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details