उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस पिटाई से आहत महिला ने दिया धरना, बोली- आरोपियों पर हो कार्रवाई

By

Published : May 13, 2022, 5:47 PM IST

सोनभद्र में एक महिला ने राबर्ट्सगंज पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक वह पारिवारिक विवाद के मामले की शिकायत करने थाने पहुंची थी. लेकिन दारोगा और सिपाही महिला ने उल्टा उसे ही थाने में पीटा.

etv bharat
राबर्ट्सगंज पुलिस के खिलाफ धरना

सोनभद्र : जनपद के रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने रॉबर्टसगंज पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित महिला सहित समाजसेवियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया गया. महिला का आरोप है कि वह पारिवारिक विवाद के मामले में शिकायत करने रॉबर्टसगंज कोतवाली पहुंची थी लेकिन पुलिस द्वारा कोतवाली में उल्टा उसी की पिटाई कर दी गई. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे डांट फटकार कर कोतवाली से भगा दिया गया.

राबर्ट्सगंज पुलिस के खिलाफ धरना

पीड़ित महिला ने बताया कि वह राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी है. 10 मई को लगभग दोपहर 2:00 बजे उसकी जेठानी के पिता और भाई पुराने विवाद को लेकर घर में घुस आए. उससे छेड़छाड़ के साथ मारपीट करने लगे. इसकी सूचना उसने डायल 112 पर भी थी. साथ ही मामले की शिकायत लेकर राबर्ट्सगंज कोतवाली भी पहुंची थी.

दारोगा और एक महिला सिपाही ने उल्टा उसकी ही पिटाई कर डाली. शिकायत दर्ज करने की बजाए उसे भगा दिया. इससे क्षुब्ध होकर महिला शुक्रवार को समाजसेवी अजय पाठक के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई. आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित महिला का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक धरने पर बैठी रहेगी.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियां तेज, जानिए टॉप टेन प्रोजेक्ट में हैं कौन-कौन से सेक्टर

वहीं, इस मामले में समाजसेवी अजय पाठक का कहना है कि भारत देश में जहां महिलाओं को माता के रूप में पूजा जाता है, वहां कई पुलिस कर्मी ऐसे है जो मदद करने के बजाए उल्टा पीड़ितों की पिटाई करते है जबकि सरकार द्वारा खुद महिलाओं के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है. ऐसे में इस तरह की करतूत कहां तक ठीक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details