उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सोनभद्र: दिव्यांग महिला की गला दबाकर हत्या, दो आरोपी फरार

By

Published : Sep 9, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो लोगों ने घर में घुसकर दिव्यांग महिला की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

sonbhadra news
थाना ओबरा

सोनभद्र:जनपद के ओबरा थाना इलाके के कनहरा गांव में एक दिव्यांग महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है कि, गांव के रहने वाले दो लोगों ने रात को घर में घुसकर उसकी हत्या की और मौके से फरार हो गए. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है.

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • सोनभद्र के कनहरा गांव में 30 वर्षीय दिव्यांग महिला की घर में घुसकर हत्या
  • गांव के रहने वाले सरफुद्दीन और कलाम पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप
  • वारदात के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस, दोनों आरोपी फरार

मृतक महिला संत कुमारी जायसवाल (उम्र 30) पैर से विकलांग थी. बताया जा रहा है कि, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात गांव के ही रहने वाले सरफुद्दीन और कलाम संत कुमारी के घर में घुसे और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान आहट सुनकर घर में सो रही संत कुमारी की भतीजी जाग गई. जिसके बाद आरोपियों ने उसको भी मारने का प्रयास किया. लेकिन, वह किसी तरह वहां से बचकर निकल गई और शोर मचाया. जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए.

लोगों की भीड़ जमा होने पर दोनों आरोपी मौका देखकर वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही घरवालों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कनहरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने आकर तहरीर दी कि उसकी बुआ संत कुमारी जायसवाल को बीती रात सरफुद्दीन और कलाम ने मार दिया और उसकी बहन को भी मारने का प्रयास किया. उसकी इस तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302 307 और 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. उनको पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details