उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर में डिवाइडर पर चढ़ी अनियंत्रित रोडवेज बस, तीन की मौत, कई घायल

By

Published : Apr 10, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 3:55 PM IST

a
a

14:44 April 10

देखें पूरी खबर

सीतापुर : जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर से टकराकर सर्विस लेन में जा घुसी. जिससे वहां ठेला लगाए व सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. इस दौरान घायलों को सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन लोगों की मृत घोषित कर दिया, वहीं घटना के बाद लोग सहमे नजर आए.

सीतापुर के कमलापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस सीतापुर से लखनऊ जाते समय नेशनल हाईवे पर कमलापुर में बड़े चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर से टकराती हुई सर्विस लेन में जा घुसी, जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने पारस कुमार पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश निवासी पतारा कला थाना कमलापुर तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं रामप्रसाद पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर, अमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर, जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं अमन गुप्ता का इलाज सीएचसी सिधौली में जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात महिला की शिनाख्त की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Bad Traffic System of Lucknow : स्कूलों के बाहर खड़े मिले वाहन तो होगा चालान

Last Updated :Apr 10, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details