उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: बलरामपुर रेपकांड के विरोध में गिहार समाज ने किया प्रदर्शन, कानून में बदलाव की मांग

By

Published : Oct 7, 2020, 4:55 AM IST

बलरामपुर जिले में हुए दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को लेकर सीतापुर जिले के गिहार समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

etv bharat
प्रदर्शन करते लोग.

सीतापुर: गिहार समाज के लोगों ने बलरामपुर रेपकांड के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए दोषियों को सख्त सजा दिये जाने की मांग की है. उन्होंने समाज के दूसरे वर्ग की महिलाओं के साथ भी हो रही रेप की वारदातों पर गहरी चिंता व्यक्त की. साथ ही दोषियों को सख्त सजा दिए जाने के लिए कानून में बदलाव की मांग की है. उन्होंने धरनास्थल पर मोमबत्ती जलाकर दुष्कर्म पीड़िताओं के प्रति संवेदना व्यक्त की.

यूपी के बलरामपुर जिले में हुई दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को लेकर सीतापुर जिले के गिहार समाज के लोगों ने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, उससे पूरा समाज बेटियों की अस्मिता को लेकर डरा हुआ है. यह घटनाएं सिर्फ एक समाज के लिए नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए चिंता का विषय हैं. गिहार समाज के इस विरोध प्रदर्शन को कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया.

बार एसोसिएशन और नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन आशीष मिश्रा ने कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए कानून में बदलाव किये जाने की जरूरत है. इन मामलों में एक निर्धारित समय सीमा के भीतर चार्जशीट फाइल की जानी चाहिए और फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से मामले की सुनवाई करके रेप आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details