सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त चालक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण दस लाख रुपये की फिरौती के लिए कार सवार लोगों ने किया. जिन्होंने पहले तो उसे मानपुर इलाके में ले जाकर रखा लेकिन जब पता चला कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तो उन्होंने उसे बन्नी गांव के पास एक बाइक से ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद अपह्रत खैराबाद थाने पहुंचा और वहां से घर लौटा. घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है लेकिन पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है.
सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट चौराहे के पास रहने वाले सेवानिवृत्त चालक अशफाक के मकान पर प्लास्टर का काम चल रहा था. उसी की तराई के दौरान दो लोग अशफाक के पास पहुंचे और उसे नीचे बुला लिया. उसके नीचे पहुंचने पर कार में सवार और बुलाने वाले युवकों ने पकड़कर उन्हें गाड़ी में डाल लिया और फिर उसे अपने साथ लेकर चले गए. अपहरणकर्ताओं ने मानपुर थाना क्षेत्र में किसी स्थान पर उसे अपने कब्जे में रखा और गन्नों से उसकी जमकर पिटाई की, जिससे अशफाक बुरी तरह चोटिल हो गया.
इस दौरान बचाव और छीनाझपटी करने पर अपहरण करने वालों का मास्क हट गया जिसमें एक व्यक्ति अशफाक के घर के पास रहने वाला सलीम नामक युवक था. इसके बाद अशफाक के ही फोन से उसके बेटे को फोन कराकर दस लाख रुपये फिरौती की मांग कराई गई. अशफाक ने ही अपने बेटे से रुपयों का इंतजाम कर अस्पताल पहुंचने को कहा. उसका बेटा जब अस्पताल पहुंचा तो वहां अपने पिता को न पाकर उसने पिता के नम्बर पर फोन मिलाकर बात की.