उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: दो साल पहले किसानों ने जमा किया था पैसा, नहींं पता था होगा ऐसा

By

Published : Nov 6, 2020, 9:02 PM IST

नलकूप सामान्य योजना के तहत सीतापुर जिले के करीब 4 हजार किसानों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किए हुए हैं. बिजली विभाग के पास पैसे जमा हैं, लेकिन उन्हें नलकूप कनेक्शन नहीं मिल पाया है.

rld strike in sitapur
राष्ट्रीय लोकदल का धरना

सीतापुर: जिले में करीब चार हजार किसानों के करोड़ों रुपये बिजली विभाग के पास जमा हैं, लेकिन उन्हें नलकूप कनेक्शन नहीं मिल रहा है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों की इसी समस्या को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने विकास भवन के सामने 5 नवम्बर से अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है. पार्टी ने इस धरने को और बड़ा रूप देने का भी एलान किया है.

करीब 4 हजार किसानों ने आवेदन किए हैं
रालोद प्रदेश महासचिव आरपी सिंह चौहान के अनुसार विद्युत विभाग की निजी नलकूप सामान्य योजना के तहत जिले के करीब 4 हजार किसानों ने आवेदन किए हुए हैं. इन किसानों ने विद्युत विभाग के पास पैसा जमा किया हुआ है. इसके बाद भी दो साल से उन्हें नलकूप का कनेक्शन नहीं मिला है. विभाग के अधिकारी सब्सिडी का बहाना लेकर किसानों को कनेक्शन नहीं दे रहे हैं.

फसलों की हो रही सिंचाई

प्रभावित रालोद नेता ने बताया कि नलकूप कनेक्शन न मिलने के कारण किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है. इस संबंध में न सिर्फ किसानों बल्कि राष्ट्रीय लोकदल ने भी जनप्रतिनिधियों, विद्युत विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन अभी तक कोई हल नही निकल पाया है. इससे मजबूर होकर अनिश्चित कालीन धरना 5 नवम्बर से शुरू किया गया है.

पूर्व विधायक ने दिया समर्थन

पूर्व विधायक रामपाल यादव ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर रालोद के धरना कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया और आगे भी समर्थन देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है न तो समर्थन मूल्य पर उनका धान खरीदा जा रहा है और न ही गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details