उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में कोहरे का कहर जारीः सड़क हादसे में शिक्षक और स्कूली बच्चे सहित 21 घायल

By

Published : Dec 20, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे (Dense fog in Uttar Pradesh) के बीच बिजनौर, आगरा और सीतापुर में सड़क दुर्घटना में 21 से अधिक लोग गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17 घायल
17 घायल

आगरा/सीतापुर:यूपी में मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा देखने को मिला. इस घने कोहरे की बीच आगरा और सीतापुर में 2 सड़क हादसे हो गए. इन हादसों में लगभग 17 से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीतापुर जनपद के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के सिधौली मिश्रिख रोड पर सड़क घने कोहरे की वजह से शिक्षकों से भरी मारुति वैन डीसीएम से टकरा गई. डीसीएम और वैन की जोरदार टक्कर से ड्राइवर समेत 8 शिक्षक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर मिश्रिख कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल शिक्षकों को स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह वैन से बाहर निकाला गया. सभी घायल लोगों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख में भर्ती कराया गया. वहीं, वैन चालक श्रवण कुमार व 5 शिक्षकों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इन घायलों में सावां ब्लॉक में तैनात शिक्षक प्रदीप, सिद्धार्थ मिश्रा ,किरण, धर्मेंद्र ,अर्पिता यादव , वहीं, मिश्रिख ब्लाक में तैनात शिक्षक ऋषि त्रिपाठी और शालिनी वैन में सवार थे.


आगरा में टैंकर और स्कूली वैन में टक्कर, 9 बच्चे घायल
वहीं, थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली मार्ग पर सुबह तड़के कस्बा पिनाहट स्थित मेवाराम पब्लिक स्कूल की वैन गाड़ी बच्चों को लेकर आ रही थी. इसी बीच घने कोहरे के कारण दूध भरे टैंकर और वैन गाड़ी में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें स्कूली वैन गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा में भर्ती कराया गया. इस हादसे में स्कूल वैन में चालक विजय कुमार (34) सहित स्कूली छात्र शिवानी (14) गोपाल (5) दिनेश (12) शिवम (9) विष्णु (5) गोपाल (4) मीना (9) पूनम (6) मोहित (8) करीब 10 लोग घायल हो गए.

बिजनौर में घोड़ा बग्घी में कार ने मारी टक्कर, 4 बच्चे घायल
कोतवाली थाना क्षेत्र के मालन नदी के पुल पर मंगलवार की दोपहर एक घोड़ा बग्घी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद घोड़ा बग्घी पुल से उछलकर 35 फुट गहरी नदी में जा गिरी. इस हादसे में बग्घी मालिक दिलशाद और 4 स्कूली बच्चे शहनवाज, अफसीन,अर्श व अरमान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बग्घी के दोनों घोड़े गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया



यह भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों की आबोहवा जहरीली, सांस में परेशानी और आंखों की जलन की समस्या वाले मरीज बढ़े

Last Updated :Dec 20, 2022, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details