उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Fire In Sitapur : सीतापुर के इस गांव में लगी भयंकर आग, धू-धू कर जले 50 घर, रोते-बिलखते रहे ग्रामीण

By

Published : Feb 12, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:38 PM IST

सीतापुर में अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा गांव जलकर खाक हो गया. घरों में रखी नगदी, सामान, जेवर सब जल गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

etv bharat
आग

आग की चपेट में आकर पूरा गांव जल गया.

सीतापुरः सकरन थाना क्षेत्र में रविवार को आग लगने से करीब 50 घर जलकर राख हो गए. घरों में रखी नगदी, सोना और सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. तहसीलदार और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया.

सकरन थाना क्षेत्र के टापरपुरवा मजरा धनपुरिया गांव निवासी साधू के घर में रविवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई. तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया. चेतराम, नरेश, छोटकऊ, रामसहींय, ताराचंद, कमलेश, सोनेलाल, रामजस, छोटेलाल, दुजई, गिरीस, मुन्ना, रामलखन, रामपाल, घूरूलाल, तिरबेनी, बनवारी, बाउर, रामकुमार, मोहन, सुकई, पीतकुमार, गुड्डू, चन्दकिशोर, बनवारी, राजू, हरिनाम, जगदीश, मम्मू, साधू, नन्हू, बिक्रम, बुधराम, हरिशंकर, उत्तम, छन्नू, मालती, कुलदीप, रंजीत, करन, प्रदीप आदि समेत करीब पच्चास घर जलकर राख हो गये.

इन घरों में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवर भी जल गये. आग से साधू की चार बकरिया जिंदा जल गईं. इस अग्निकांड में पच्चास लाख से ऊपर का नुकान बताया जा रहा है. ग्रामीणों व अग्निशमन द्वारा करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. मौके पर पहुंचे बिसवां तहसीलदार अविचल प्रताप, लहरपुर तहसीलदार शशिबिन्द द्विवेदी, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप सिंह ने पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाये जाने की बात कही है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details