उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

श्रावस्ती: तालाब में डूबने से मौत दो बच्चियों की मौत

By

Published : Mar 14, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

श्रावस्ती समाचार
तालाब में डूबने से मौत दो बच्चियों की मौत

श्रावस्ती: जिले के फतुहापुर गांव में दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.

तालाब में डूबने से मौत दो बच्चियों की मौत

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुहापुर गांव का है, जहां गांव की ही दो बच्चियां प्रत्येक दिन की तरह बकरी चराने के लिए गई हुई थी. यहां पर एक तालाब के पास बच्चियां खेलते-खेलते उसमें फिसल गई और तालाब में जा गिरी. बच्चियों ने तालाब से बाहर निकलने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन बाहर नहीं निकल सकी और वह डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई.

इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ तालाब पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तालाब से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला. बच्चियों के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: अपहरण के बाद युवक की हत्या, 15 मार्च को होनी थी शादी

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details