उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तीन फीट की पत्नी बुशरा के साथ ढाई फीट के अजीम ने किया मतदान, कहा- विकास के लिए डाला वोट

By

Published : May 4, 2023, 7:44 PM IST

शामली में शहर के सबसे छोटे वोटर ने किया मतदान.
शामली में शहर के सबसे छोटे वोटर ने किया मतदान. ()

शामली में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. वोटर सुबह से ही उत्साहित दिखे. लोगों ने वोटिंग में जज्बा दिखाया. इसी कड़ी में ढाई फीट के अजीम मंसूरी भी तीन फीट की पत्नी बुशरा के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे.

शामली में शहर के सबसे छोटे वोटर ने किया मतदान.

शामली : जिले के कैराना के रहने वाले ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने तीन फीट की पत्नी बुशरा के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान वह काफी उत्साहित दिखे. पत्नी समेत वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. कहा कि उन्होंने विकास और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मजबूती के लिए मतदान किया है. विकास के लिए मतदान जरूरी है.

कौन है अजीम मंसूरी? :महज ढाई फीट लंबे अजीम मंसूरी कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं के रहने वाले हैं. अजीम के कद की वजह से उनके माता-पिता उनका निकाह नहीं करा पा रहे थे. इसके कारण अजीम ने कई महीने पहले थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई थी. इस दौरान अजीम मंसूरी का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद से उनके परिवार के लोगों को अजीम के निकाह के लिए फोन भी आने शुरू हो गए थे. सोशल मीडिया के सहारे अजीम के परिवार के लोगों की मुलाकात हापुड़ के मजीदपुरा की रहने वाले 3 फीट की बुशरा के परिवार से हो गई. इसके बाद दोनों का निकाह करा दिया गया.

आसपास लगी रही लोगों की भीड़ :गुरुवार को अजीम मंसूरी ने जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए पत्नी बुशरा के साथ मतदान किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है. शादी के बाद वे पत्नी को साथ लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. मंसूरी ने बताया कि उन्होंने कस्बे के विकास के लिए अपना वोट डाला है. इस दौरान उनके आसपास लोगों की भीड़ लगी रही. लोग उन्हें गोद में लेकर मतदान कक्ष के बाहर तक ले गए.

यह भी पढ़ें :हरियाणा प्रशासन ने यूपी के किसानों को अनाज बॉर्डर पर रोका, भाकियू नेता ने उठाया ये कदम..

ABOUT THE AUTHOR

...view details