उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शामली में पुलिस ने दंगा नियंत्रण के लिए किया मॉक ड्रिल

By

Published : Dec 17, 2019, 8:08 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने हथियारों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल किया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थतियों में हथियार चलाने और बलवाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया.

etv bharat
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल.

शामली:नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर शामली पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले के डीएम अखिलेश सिंह और एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल करते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. ड्रिल के दौरान डीएम-एसपी ने हथियारों से फायरिंग भी की.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल.

क्या है पूरा मामला

  • हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पुलिस ने जिले के सर्वाधिक संवेदनशील कस्बे कैराना में दंगा नियंत्रण ड्रिल किया.
  • एसपी के निर्देशन में कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में दंगा नियंत्रण ड्रिल किया गया.
  • दंगे के हालातों में भीड़ से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को हथियार, लाठी चलाने, हैंड ग्रेनेड का प्रशिक्षण दिया गया.
  • आक्रोशित भीड़ पर स्टन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागने का प्रशिक्षण भी हुआ.
  • पुलिसकर्मियों को हालातों के मुताबिक दिशा और दशा का ध्यान रखने, रबर बुलेट के इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई.
  • दंगाइयों को चिन्हित करने के लिए भीड़ पर डाई मार्कर छोड़ने का अभ्यास भी कराया गया.
  • बलवाइयों के उग्र होने पर 12 बोर की गन के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए फायरिंग प्वाइंटों के बारे में भी समझाया गया.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आने पर संवेदनशीलता बरती जा रही है. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है. इसी क्रम में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दंगा नियंत्रण ड्रिल किया. पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक

Intro:Up_sha_01_police_drill_vis_upc10116


नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने हथियारों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल किया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थतियों में हथियार चलाने और बलवाईयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया.
Body:शामली: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर शामली पुलिस ने भी कमर कस ली है. जिले के डीएम अखिलेश सिंह और एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल करते हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. ड्रिल के दौरान डीएम—एसपी द्वारा हथियारों से फायरिंग भी की गई.

क्या है पूरा मामला?
. हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पुलिस द्वारा जिले के सर्वाधिक संवेदनशील कस्बे कैराना में दंगा नियंत्रण ड्रिल किया.

. एसपी के निर्देशन में कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में दंगा नियंत्रण ड्रिल किया गया.

. दंगे के हालातों में भीड़ से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को हथियार, लाठी चलाने, हैंडग्रेनेड का प्रशिक्षण दिया गया

. आक्रोशित भीड़ पर स्टन ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले दागने का प्रशिक्षण भी हुआ.

. पुलिसकर्मियों को हालातों के मुताबिक दिशा और दशा का ध्यान रखने, रबर बुलेट के इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई.

. दंगाईयों को चिन्हित करने के लिए भीड़ पर डाई मार्कर छोडने का अभ्यास भी कराया गया.

. बलवाईयों के उग्र होने पर 12 बोर की गन के इस्तेमाल की जानकारी देते हुए फायरिंग प्वाइंटों के बारे में भी समझाया गया.
Conclusion:इन्होंने कहा—
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आने पर संवेदनशीलता बरती जा रही है. हमारे पास पर्याप्त फोर्स है. इसी क्रम में दंगा नियंत्रण ड्रिल पुलिस द्वारा की गई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौके पर डेमों दिया गया है. फोर्स द्वारा भी ड्रिल के दौरान अभ्यास किया गया है. पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
— विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली

बाइट: विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, शामली

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406

ABOUT THE AUTHOR

...view details