उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शामली: महाराष्ट्र से आया एक और प्रवासी मजदूर मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 28, 2020, 11:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में महाराष्ट्र से आया एक और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके साथ ही जिले में अब संक्रमित पाए गए मरीजों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है. इनमें से 23 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.

shamali new corona case found
शामली में एक और प्रवासी में कोरोना की पुष्टि

शामली: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले जमात, फिर सब्जी मंडी और अब प्रवासी मजदूरों में कोरोना के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. गोगवान गांव में एक और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले महाराष्ट्र से लौटे इसी गांव के दो प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि महाराष्ट्र से जनपद में लौटे दो अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

एक और प्रवासी मजदूर में कोरोना की पुष्टि
जिले के कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान में दो प्रवासी मजदूरों के बाद एक अन्य मजदूर की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित नया मरीज कुछ समय पहले महाराष्ट्र से अपने घर वापस लौटा था, जिसे एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया था. डीएम के मुताबिक इस मजदूर की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने संक्रमित पाए गए प्रवासी मजदूर की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

महाराष्ट्र से लौटे पांच लोगों में मिल चुका संक्रमण
जिले के कांधला क्षेत्र में रहने वाले दो युवक कुछ समय पहले जिले में लौटे थे, जो कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. यें दोनों युवक महाराष्ट्र में कपड़ों की फेरी लगाने का काम करते थे. इन दोनों के अलावा कैराना क्षेत्र के गांव गोगवान में महाराष्ट्र से लौटे तीन अन्य प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. प्रवासी मजदूरों में फैला कोराना संक्रमण अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ाता नजर आ रहा है, क्योंकि अधिकांश प्रवासी मजदूर ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं.

जिले का कोरोना ग्राफ
पॉजिटिव केस- 34
रिकवर- 23
एक्टिव- 11
मृत्यु- 00


जिले में 99 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह महाराष्ट्र से लौटा एक प्रवासी मजदूर है, जिसे एहतियात के तौर पर पूर्व में ही क्वारंटाइन कर लिया गया था. पॉजिटिव मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.
-जसजीत कौर, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details