उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैराना में अपराध से तौबा कर गैंगस्टर आरिफ ने किया सरेंडर

By

Published : Jul 15, 2022, 8:33 PM IST

शामली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरिफ ने कैराना थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है. इसके साथ ही आरोपी ने अपराध न करने की बात कही है.

etv bharat
सरेंडर करने जाता गैंगस्टर आरिफ

शामली:कभी जरायम की दुनिया में बदनाम रहे यूपी के कैराना में अब खाकी का इकबाल बुलंद होता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक नजारा यहां देखने को मिला जब गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी ने थाने पहुंचकर अपराध से तौबा कर गिड़गिड़ाते हुए आत्मसमर्पण किया. पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के इस मुकदमे में पूर्व में सपा विधायक नाहिद (SP MLA Nahid Hassan) समेत करीब 36 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

सरेंडर करने जाता गैंगस्टर आरिफ


गैंगस्टर आरिफ दो अन्य लोगों के सहारे चलकर कैराना कोतवाली में पहुंचा. यहां पर उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में आरोपी है और आत्मसमर्पण करने के लिए आया है. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के समक्ष कार्यालय में पेश किया. इस दौरान आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि वह अपराध से तौबा करता है और अब भविष्य में वह किसी भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा. वह साधाराण जीवन जीना चाहता है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पिछले दिनों चोट लग गई थी, वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. इसी वजह से वह दो लोगों के सहारे सहारे सरेंडर करने के लिए पहुंचा है. उसकी गैंगस्टर के मामले में जमानत नहीं हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि फरवरी 2021 में डीएम शामली के अनुमोदन के बाद कैराना कोतवाली में सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मुकदमें में शुक्रवार को थाने पहुंचकर सरेंडर करने वाला आरिफ भी वांछित चल रहा था. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी तक सपा विधायक नाहिद हसन समेत करीब 36 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें:सपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष और एक पार्षद ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, जानिए क्यों?

एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वांछित अपराधी द्वारा स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर किया गया है. जो गैंगेस्टर एक्ट समेत चोरी और धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित चल रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details