उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दुल्हन का पता नहीं, अजीम कर रहे हैं घोड़ी चढ़ने की प्रैक्टिस, देखें वीडियो

By

Published : Mar 18, 2021, 12:56 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 11:26 AM IST

कभी रो-रोकर शादी के लिए गुहार लगाने वाले, तो कभी थाने पहुंचकर पुलिस से अपने हमसफर को तलाशने की गुजारिशें करने वाले शामली जिले के अजीम मंसूरी काफी फेमस हो गए हैं. तीन फीट के इस नौजवान के लिए अब रिश्ते आने लगे हैं. अजीम को अब बेसब्री से अपनी शादी का इंतजार है. शादी की शेरवानी शरीर पर ढीली न दिखे, इसके लिए मंसूरी ने अपनी सेहत और लुक पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है. इतना ही नही वे घोड़ी पर पकड़ जमाने के लिए दोस्तों की शादी में जमकर डांस की तैयारियां भी करते नजर आते हैं. अजीम का घोड़ी पर चढ़कर डांस का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आप भी देखें वीडियो...

शुरू हो गई शादी की तैयारी
शुरू हो गई शादी की तैयारी

शामली: जिले के कैराना कस्बे में रहने वाले अजीम मंसूरी का घोड़ी पर चढ़कर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे अजीम की शादी का वीडियो समझ रहे हैं, लेकिन ऐसा नही है. अजीम साहब के रिश्ते तो आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी शादी की बात पक्की नहीं हो पाई है. फिलहाल शादी की तैयारियों में जुटे अजीम साहब अपने हमसफर के सामने खुद को 'परफेक्ट' साबित करने के लिए अपने लुक और बॉडी पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. चिलचिलाती धूप उन्हें काला ना कर दें, इसके लिए अब उन्होंने घर से निकलना भी काफी कम कर दिया है.

अजीम की होगी शादी.

यह भी पढ़ें:थाने में शादी की गुहार लगाने वाले अजीम को सलमान और बॉबी ने किया फोन, मिला शादी का प्रस्ताव

ऐसे पॉपुलर हुए मंसूरी साहब

कैराना में मोहल्ला जोडवां कुआं निवासी 26 साल के मोहम्मद अजीम मंसूरी 6 भाई-बहनों में पहले नंबर के हैं. अजीम की लंबाई महज तीन फुट दो इंच है. इसकी वजह से कई सालों की मशक्कत के बावजूद आज तक उनकी शादी नहीं हो पाई है. अपनी शादी कराने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिले के आलाधिकारियों से भी मुलाकात कर चुके हैं. इसी के चलते वो 9 मार्च को शामली के महिला थाने पर भी पहुंचे थे. इसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया और अजीम देशभर में मशहूर गए.

घोड़ी पर बैठे वीडियो को बताया पुराना

अजीम ने अपने चाहने वालों तक संदेश पहुंचाने के लिए बताया कि घोड़ी पर डांस का जो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह असल में उनकी शादी की वीडियो नही है. कुछ समय पहले वें अपने दोस्त की शादी में गए थे, जहां पर उन्होंने शादी की तैयारियों के तहत घोड़ी पर बैठकर डांस किया था. इस दौरान कुछ दोस्तों ने उनकी वीडियो बना ली थी. अजीम ने बताया कि वें अभी भी कुंवारे हैं. बस अब रिश्ता पक्का होने का इंतजार है. उधर मुंबई से सलमान खान का फोन आने के बारे में दोबारा जानकारी करने पर मंसूरी ने बताया कि उन्हें लगता है कि वह सलमान नहीं बल्कि किसी ओर शख्श ने फोन पर आवाज बदलकर उनसे बात की थी. इसी के चलते अब वें हाल फिलहाल में मुंबई जाने के अपने फैसले पर ब्रेक लगाते नजर आ रहे हैं.

कई अन्य वीडियो भी हो रहे वायरल

फेमस होने के बाद अजीम मंसूरी की अन्य कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक वीडियो में वे रोते हुए अपनी शादी नहीं होने और टुकड़ा बिरान होने की बात बता रहे हैं. एक अन्य वीडियो में वे खुद ही भैंस का दूध निकाले नजर आ रहे हैं. फिलहाल मीडिया में फेमस होने के बाद घर वाले उन्हें मुश्किल से ही बाहर निकलने दे रहे हैं, लेकिन इसे उनके फैन शादी की तैयारियों का ही एक पार्ट समझ रहे हैं. फिलहाल धूप चटक होती जा रही है, ऐसे में शादी की तैयारियों में जुट मंसूरी का घर से ज्यादा समय तक बाहर रहना उनके परफेक्ट लुक के लिए भी सही नही है.

Last Updated :Mar 18, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details