उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तेज रफ्तार का कहर! शाहजहांपुर में रोडवेज बस ने 10 वर्षीय छात्रा को कुचला

By

Published : Jul 1, 2022, 8:59 PM IST

शाहजहांपुर के रोडवेड स्टैंड के पास बस ने छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
प्रशंसा

शाहजहांपुर:जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोडवेज स्टैंड के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब स्कूल से लौट रही 10 साल की छात्रा को रोडवेज ने कुचल दिया. हादसे में छात्रा की मौके भी दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय की छात्रा प्रशंसा शर्मा शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी. जैसे ही वह रोडवेज स्टैंड की तरफ पहुंची कि तभी तेज गति से आ रही बस ने प्रशंसा को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि बस का पहिया छात्रा के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- दहेज प्रथा, नोटबंदी, रोमांस व कॉमेडी का जोरदार तड़का, लखनऊ पहुंचे रोमियो के फंडे लाजबाब के कलाकार

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details