उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जल्द अमीर बनने के लालच में इस शातिर शख्स ने सात साल पहले खुद को दिखाया मरा, ऐसे पकड़ा गया

By

Published : Aug 25, 2022, 7:37 PM IST

शाहजहांपुर पुलिस ने एक अजीबो-गरीब मामले का खुलासा किया है. अमीर बनने के लालच में एक शख्स ने सात साल पहले खुद को शातिर तरीके से मरा दिखा दिया. पुलिस ने अब इस शातिर को दबोच लिया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला.

Etv bharat
आरोपी मुकेश यादव ने दी यह जानकारी.

शाहजहांपुरःजिले की पुलिस ने 7 साल पहले मरे एक शख्स को जिंदा ढूंढ निकाला है. पूछताछ में इस शख्स ने कबूला है कि उसने अमीर बनने के लालच में खुद को मरा दिखाया था. वह बीमा कंपनियों (Insurance company) से भारी क्लेम (claim) हासिल करना चाहता था. साथ ही उधारी से भी बचना चाहता था. परिवार, नाते-रिश्तेदार छोड़कर वह दूसरे शहर में रहने लगा था. उसने दूसरी शादी भी कर ली थी. उसकी सारी साजिश पुलिस ने फेल कर दी.

मुरादाबाद (moradabad) जिले के मूंढापांडे थाना इलाके के हसनगंज गांव का रहने वाला मुकेश यादव की जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश थी. इसके लिए उसने सन् 2015 में एक साजिश रची. मुकेश यादव की कई बीमा कंपनियों में बड़ी-बड़ी पॉलिसी थीं. मुकेश यादव इलाके का बड़ा दबंग और बड़ा अपराधी भी था. उसके ऊपर उधारी भी थी. इससे बचने के लिए उसने एक साजिश रची.

आरोपी मुकेश यादव ने दी यह जानकारी.

वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा और कर्मचारियों से उसने सांठगांठ की. वहां एक लावारिस लाश की जेब में उसने अपनी आईडी रखवा दी. इसके बदले में कर्मचारियों ने उससे मोटी रकम ली. इसके बाद वह फरार हो गया.

पुलिस ने आईडी के आधार पर मुकेश के घर पर सूचना दी. मुकेश के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर ली. इसके बाद शव घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, दूसरी ओर मुकेश ने ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज नगर पालिका से अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. इसके आधार पर मुकेश ने बीमा कंपनियों से भारी-भरकम क्लेम हासिल कर लिया. वह मुरादाबाद से 200 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले के रोजा कस्बे में मुनेश यादव नाम से रहने लगा. उसने दूसरी शादी भी कर ली.किसी को शक न हो इसलिए नाते-रिश्तेदारों से भी नाता तोड़ लिया. गुरुवार को किसी मुखबिर ने उसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का खुलासा हो गया.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details