उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Shahjahanpur Investor Summit: उद्योगों को स्थापित करने के लिए 1894 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

By

Published : Jan 19, 2023, 9:15 PM IST

उद्योगों को स्थापित करने के लिए इन्वेस्टर समिट
उद्योगों को स्थापित करने के लिए इन्वेस्टर समिट ()

शाहजहांपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया,जिसमें कई निवेशकों ने उद्योगों को स्थापित करने के लिए सहमति जताई और एमओयू भी साइन किए.

उद्योगों को स्थापित करने के लिए इन्वेस्टर समिट

शाहजहांपुर:जिला स्तर पर उद्योगों को स्थापित करने के लिए शाहजहांपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से निवेशक शामिल हुए. शाहजहांपुर में उद्योगों को स्थापित करने के लिए 1894 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. फिलहाल जिला प्रशासन हर संभव सहयोग का दावा कर रहा है.

शाहजहांपुर इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और जिला प्रशासन की पहलपरविकास भवन सभागार में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से 77 निवेशक शामिल हुए. जिन्होंने जिला प्रशासन को 1894 करोड़ के निवेश के लिए प्रस्ताव दिए हैं. इसके तहत शाहजहांपुर में सीमेंट की 800 करोड़ की ग्राइंडिंग यूनिट लगेगी. इसके अलावा कई दूसरे 50- 50 करोड़ के उद्योग भी स्थापित किए जाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित होने पर लगभग 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही सरकार को राजस्व के रूप में बड़ा लाभ मिलेगा. जिला प्रशासन का यह भी कहना है कि उनका प्रयास है कि उद्योग के लिए सस्ता श्रम, सस्ती जमीन और बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए उद्योगों को आकर्षित किया जाए.

शाहजहांपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश को उद्योगों का प्रदेश बनाने की दिशा में शाहजहांपुर भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में शाहजहांपुर में 1895 करोड़ से निवेश कर उद्योग लगाए जाएंगे. समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में 77 उद्यमियों ने निवेश पर अपनी सहमति व्यक्त की. गुरुवार को विकास भवन सभागार में हुई इन्वेस्टर मीट में उद्योग विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, हैंडलूम एवं वस्त्र उद्योग विभाग, नेडा समेत बैंकों के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे. सुरक्षित माहौल को देखते हुए उद्यमियों ने निवेश की हामी भरी और उद्योग लगाने को लेकर चर्चा की गई.
उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 में लखनऊ में इन्वेस्टर सम्मिट है. इसको लेकर शाहजहांपुर में अधिक से अधिक उद्यमी निवेश का प्रस्ताव दें. इससे रोजगार सृजन की संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने जिले के सभी औद्योगिक संगठनों, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में आए सभी उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि उनके निवेश से जिले और प्रदेश का विकास होगा, उद्योग लगेंगे तो रोजगार बढ़ेंगे. लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा. औद्योगिक क्षेत्र के लिए शाहजहांपुर भौगोलिक एवं अन्य दृष्टिकोण से सबसे अनुकूल है. उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह अपना उद्योग स्थापित करें. उनके उद्योग को स्थापित करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान करेगा. शाहजहांपुर उद्योगों की स्थापना और विकास का सबसे बेहतर विकल्प है.


इन्वेस्टर मीट में पहुंचे एक होटल के मालिक सुरेश सिंघल ने बताया कि 2018 में इन्वेस्टर समिट में होटल की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद प्रशासन से उन्हें काफी सहूलियत मिली. उन्होंने आसानी से अपना उद्यम स्थापित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद जिले और प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है. आईटी इंडस्ट्री के शिवम गोयल ने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से उद्यमी निवेश के लिए प्रेरित हो रहे हैं. उन्हें सकारात्मक और सुरक्षित माहौल प्राप्त हो रहा है. यहां उद्योग और रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही हैं.

शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था है. उद्यमी बेखौफ होकर उद्यम स्थापित करें. उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने उद्यमियों से कहा कि जिले में अपराध को कदम रखने का कभी अवसर नहीं मिला. इसलिए शाहजहांपुर में निवेश एवं उद्योगों को शाहजहांपुर निवेश और उद्योगों के विकास के लिए आदर्श है. सस्ता श्रम, सस्ती जमीन एवं बेहतर कानून व्यवस्था उद्यमियों को निरंतर निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.

यह भी पढ़ें: road accident in Shahjahanpur: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details