शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल की फर्जी डिग्री बनाने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सरगना समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग अल्ट्रासाउंड सेंटर, अस्पताल और पैथोलॉजी चलाने के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लाखों में बेचते थे. फिलहाल, पुलिस अब फर्जी डिग्री से चल रहे अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ जांच करने में जुटी है. पकड़े गए गिरोह का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था.
दरअसल, थाना सदर बाजार साइबर क्राइम और एसओजी को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने डॉक्टरों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह ने हाल ही में अस्पताल के संचालक से अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर मुहैया कराने के नाम पर 3 लाख की ठगी की थी. पुलिस में शिकायत के बाद इनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. गिरोह के पकड़े जाने के बाद जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला था. पकड़ा गया गिरोह पैथोलॉजी, अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए डॉक्टरों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और उनकी लाखों में बिक्री करता था.