उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नकली सोने के सिक्कों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jul 23, 2021, 10:47 AM IST

शाहजहांपुर पुलिस और एसओजी टीम ने नकली सोने के सिक्कों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 5 किलो नकली सोने के सिक्कों सहित 6 ठगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

शाहजहांपुरः जिले में पीतल के सिक्कों को सोने का सिक्का बताकर ठगी करने वाले ठगों के गैंग का खुलासा पुलिस और एसओजी ने किया है. पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह ठगों को पकड़ा है. जिनके पास से 5 किलो नकली सोने के सिक्के और ढाई किलो का नकली सोने का हार बरामद हुआ है. पकड़े गए ठगों के गिरोह के सदस्य गुजरात और गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं एक महिला गिरोह की सरगना है जो फरार बताई जा रही है.

दरअसल थाना कलान में 1 महीने पहले इसी गिरोह ने एक व्यापारी को खुदाई में मिला सोना असली बताकर नकली सोने के सिक्के बेंच दिए थे. व्यापारी से 8 लाख रुपये की ठगी कर ली थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सर्विलांस टीम लगातार इस गिरोह की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को यह गिरोह बस अड्डे पर एक और व्यापारी को ठगने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पुलिस और एसओजी की टीम ने ठगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं.

जानकारी देते सीओ.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में मामूली विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत, एक शख्स घायल

इस मामले में सीओ सिटी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि सभी ठगों से पूछताछ में पता चला कि ये गिरोह खुद को मजदूर बताता था और खुदाई में सोना मिलने की बात कह कर लोगों को सस्ते दामों में सोना देने की बात कहकर नकली सोना बेच देते थे. ठगी करने के बाद यह गिरोह दूसरे राज्य में फरार हो जाता था. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के पास से 5 किलो नकली सोने के सिक्के, ढाई किलो का नकली सोने का हार और 16 मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ में गिरोह ने ठगी के कई मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह की महिला सरगना और एक अन्य सदस्य की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details