उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर डीएम की अनूठी पहल, नदी को पुनर्जीवित करने के लिए उठाया फावड़ा

By

Published : Dec 10, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में भैंसी नदी को साफ करने के लिए जनसहयोग के माध्यम से डीएम ने एक अनोखी पहल की. जिलाधिकारी समेत जिले के कई बड़े अधिकारी नदी को साफ करने के लिए स्वयं आगे आए. डीएम ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की.

etv bharat
भैंसी नदी संरक्षण के लिए अभियान.

शाहजहांपुर: जिले में भैंसी नदी को साफ करने के लिए जन सहयोग के माध्यम से डीएम ने एक अनोखी पहल शुरू की है. डीएम ने स्थानीय लोगों से नदी के सफाई के लिए अपना सहयोग देने की अपील की. नदी को साफ करने के लिए जिलाधिकारी सहित कई बड़े अधिकारियों ने हाथों में फावड़ा उठाया. डीएम ने बताया कि इस पहल से भविष्य में जल संचय हो सकेगा.

भैंसी नदी संरक्षण के लिए अभियान.

नदी के लिए चलाया गया अभियान

  • भैंसी नदी विलुप्त होने के कगार पर है.
  • सोमवार को जिलाधिकारी अफसरों के साथ बंडा ब्लॉक के राम देवरी गांव पहुंचे.
  • डीएम ने भैंसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान की शुरूआत की.
  • लोकभारती निर्माण संस्था के जन सहयोग से नदी को साफ करने के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की गई.
  • डीएम इंद्र विक्रम सिंह सहित कई बड़े अधिकारियों ने नदी को साफ करने के लिए हाथों में फावड़ा उठाया.
  • यह पहला मौका है, जब जिले के किसी डीएम और बड़े अफसर नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कोई अग्रिम पहल कर रहे हैं.
  • डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भैंसी नदी की पूरी सफाई होने तक उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

भैंसी नदी जिले का एक बड़ा इलाका कवर करती है, जिसकी सफाई बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर नदी की सफाई हो जाती है तो भैंसी नदी से कई बरसाती नालों को जोड़ा जाएगा, ताकि बंद हो चुकी भैंसी नदी एक बार फिर से अविरल तरीके से बह सके.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह

Intro:स्लग-डीएम की पहल
एंकर- शाहजहांपुर में भैंसी नदी को साफ करने के लिए डीएम ने जनसहयोग से एक खास पहल की है । यहां नदी को साफ करने के लिए जिलाधिकारी फावड़ा लेकर खुद नदी साफ करते नजर आए । इस दौरान उनके साथ जिले के बड़े अफसर भी नदी की सफाई में जुटे नजर आए । डीएम स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह नदी के सफाई के लिए अपना सहयोग दें ताकि आने वाले समय में जल संचय हो सके ।Body:दरअसल जिलाधिकारी अफसरों के साथ बंडा ब्लॉक के राम देवरी गांव पहुंचे जहां से आज होने विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी भैंसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभियान शुरू किया । लोकभारती निर्माण संस्था के जन सहयोग से नदी को साफ करने के लिए एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की गई । खास बात यह रही कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह फावड़ा लेकर नदी को साफ करते नजर आए । उन्होंने लगभग आधे घंटे तक नदी की सफाई की। इस दौरान जिलाधिकारी को काम करके देख उनके अफसर और ग्रामीण जोश में आ गए और वह भी फावड़ा लेकर सफाई करने लगे। यहां यह पहला मौका है जब जिले के डीएम और बड़े अफसर नदी को जिंदा करने के लिए खुद मेहनत करते नजर आए। फिलहाल जिलाधिकारी का कहना है कि भैंसी नदी की पूरी सफाई होने तक उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बाईट- इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी शाहजहांपुरConclusion:जिला अधिकारी का कहना है कि भैंसी नदी जिले का एक बड़ा इलाका कवर करती है । जिसकी सफाई बेहद जरूरी है । ऐसे में अगर नदी की सफाई हो जाती है तो मैसी नदी से कई बरसाती नालों को जोड़ा जाएगा। ताकि बंद हो चुकी भैंसी नदी एक बार फिर से अविरल तरीके से बह सके।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated :Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details