उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुरेश खन्ना के कार्यक्रम में कोविड-19 का उल्लंघन

By

Published : Feb 14, 2021, 10:55 PM IST

यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अवंती बाई लोधी की मूर्ति और पार्क का लोकार्पण किया. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया.

कोविड-19 का उल्लंघन
कोविड-19 का उल्लंघन

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को अवंती बाई लोधी की मूर्ति और पार्क का लोकार्पण किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जगह कम होने की वजह से धक्का-मुक्की हुई. कार्यक्रम में लोग बिना मास्क लगाए नजर आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

दरअसल, जिले के पुवायां रोड पर वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा और पार्क का अनावरण किया गया. अनावरण कार्यक्रम का उद्घाटन यूपी कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत लोगों को निमंत्रण दे दिया, जबकि कार्यक्रम स्थल पर जगह कम थी. जब कैबिनेट मंत्री लोकार्पण करने पहुंचे, तो वहां बहुत भीड़ जमा हो चुकी थी. कार्यक्रम में लोगों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details