उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में महिला से गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR

By

Published : Oct 12, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 4:55 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद आज सोमवार को कोर्ट के आदेश पर 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र.
शाहजहांपुर कांट थाना क्षेत्र.

शाहजहांपुर: जिले में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक वह पिछले एक महीने से थाने का चक्कर लगा रही थी. पुलिस से मदद न मिलने पर उसको मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. कोर्ट के आदेश पर सोमवार को 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

घटना जिले के थाना कांट क्षेत्र की है. इस इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने गांव के ही रामकुमार, धर्म सिंह, भगवान सिंह, आरनु और राम निवास पर घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि वह घर में अकेली थी. इसी बीच शराब के नशे में धुत 5 लोग उसके घर में घुस आये.

इसके बाद महिला को घर में ही बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद महिला लगातार डेढ़ महीने तक थाने और अधिकारियों के चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने महिला की एक न सुनी. पुलिस से मजबूर होकर महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद सोमवार को कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया.


एसपी सिटी ने कहा
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कांट थाने की एक महिला से दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने एक ही परिवार के दो सगे भाई और पुत्र व गांव के दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. इसमें तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

एसपी सिटी के मुताबिक आरोपी राजकुमार, धरम सिंह, भगवान सिंह, आरनु और रामनिवास के खिलाफ कांट थाने में 452, 376-D, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, इसके तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Oct 12, 2020, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details