उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में श्री राम की राजगद्दी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने हाथों से खींचा रथ

By

Published : Oct 6, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 11:08 PM IST

शाहजहांपुर में गुरुवार को श्री राम की राजगद्दी निकाली गई. इस दौरान शोभा यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (cabinet minister Suresh Kumar Khanna)भी शामिल हुए.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

शाहजहांपुरःजिले में बुधवार को रावण पुतला दहन के बाद गुरुवार को श्री राम की राजगद्दी निकाली गई. इस दौरान श्री राम की राजगद्दी शोभा यात्रा को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (cabinet minister Suresh Kumar Khanna) ने अपने हाथों से खींचा. कैबिनेट मंत्री ने भगवान श्री राम की आरती भी की. वहीं, शोभायात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु झूमते नजर आए.

गौरतलब है कि शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला में गुरुवार को राजगद्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया. श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे. यहां मंत्री ने भगवान श्री राम की आरती कर राजगद्दी का रथ अपने हाथों से खींचा. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-झूमते नजर आए.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

बता दें कि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बीते कई वर्षों से भगवान श्री राम की राजगद्दी का रथ खींचते आए हैं. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार भी नजर आए. शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ बड़ी ही धूमधाम से खिरनीबाग रामलीला मैदान से शुरू होते हुये राम चरण धर्मशाला पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंःवित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बोले, कर वसूली के मामले में बनाए जा रहे हैं नए रिकाॅर्ड

Last Updated :Oct 6, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details