उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- यूपी का माहौल खराब कर रहे विपक्षी

By

Published : Oct 25, 2020, 3:44 AM IST

शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बेवजह के मुद्दों को तूल दे रही हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास फालतू का वक्त बहुत है. इन लोगों के पास रचनात्मक सोच है.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

शाहजहांपुर: जिले में आए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बेवजह के मुद्दों को तूल दे रही हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास फालतू का वक्त बहुत है. इसलिए वह बेवजह ही यूपी का माहौल खराब कर रहे हैं.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां एक शोरूम के उद्घाटन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां बेवजह के मुद्दों को तूल दे रही हैं. विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास फालतू का वक्त बहुत है. इन लोगों के पास रचनात्मक सोच है. कहीं तिल भी न हो तब भी ये लोग ताड बनाने को तैयार हैं. अभी तक हमने सुना था कि तिल का ताड लोग बनाते हैं.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जितना फायदा किसानों को हो रहा है, उतना किसी किसी भी सरकार में नहीं हुआ. किसानों के अकाउंट में 6 हजार रुपये प्रति वर्ष आते हैं. उनसे पूछो 50 वर्ष जिन्होंने राज किया है. कोई योजना उनके पास ऐसी है. हमारी सरकार ने किसानों का सबसे ज्यादा फायदा किया है. वहीं अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में हर महीने बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बहुत जल्दी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल में अनाज बांटा गया. सौभाग्य योजना से फ्री कनेक्शन देकर रोशनी दी गई. 60 साल तक राज करने वाली सरकारों ने रोशनी नहीं दी. अभी तक गेंहू और धान फसल की सरकारी खरीद होती थी. अब तो 23 फसलों को MSP डिक्लेयर किया है. विपक्ष के पास सिर्फ आलोचना के और कुछ नहीं है. इसलिए वह बेवजह ही माहौल खराब कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details