उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का निधन, शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर लगातार दो बार हासिल की थी जीत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 3:20 PM IST

Manvendra Singh Passes Away: मानवेंद्र सिंह 65 वर्ष के थे. सुबह दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में मानवेंद्र सिंह ने अंतिम सांस ली. मानवेंद्र सिंह लिवर में गाठों की समस्या से लंबे समय से पीड़ित थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक मानवेन्द्र सिंह का शुक्रवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. भाजपा विधायक लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. भाजपा विधायक के निधन के बाद उनके समर्थकों में गम का माहौल है. निधन की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया.

चार जनवरी 1959 को जन्मे मानवेंद्र सिंह ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र संघ से की थी. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई. वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और ददरौल से विधायक चुने गए. 2022 में भी एक बार फिर से उन्होंने ददरौल से जीत हासिल की. भाजपा विधायक के तीन बेटे और एक बेटी हैं. देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर शाहजहांपुर स्थित उनके आवास पर पहुंच जाएगा. उनके निधन पर यूपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने एक्स पर दुख व्यक्त किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मानवेंद्र सिंह के काफी करीबी रहे हैं.

मानवेंद्र सिंह 65 वर्ष के थे. बेटे अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में मानवेंद्र सिंह का निधन हो गया. मानवेंद्र सिंह लिवर में गाठों की समस्या से लंबे समय से पीड़ित थे. विधायक मानवेंद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. 2017 में भाजपा में आए और विधायक बने. इसके बाद वर्ष 2022 में भी भाजपा के टिकट पर उन्होंने ददरौल विधानसभा से विजय हासिल की थी.

ये भी पढ़ेंः ढांचा गिराने में शामिल रहा ये मुस्लिम 'रामभक्त', अक्षत निमंत्रण मिला, करेंगे रामलला के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details