उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर: भू-माफिया ने नदी पर किया कब्जा

By

Published : Jun 4, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भू-माफिया ने नदी पर कब्जा कर रखा है. भू-माफिया ने नदी को मिट्टी से पाट दिया और उस पर कब्जा कर लिया.

shahjahanpur news
नदियों पर कब्जा कर किया गया निर्माण कार्य

शाहजहांपुर:जिले में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं और उन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं. भू-माफिया ने नदी पर कब्जा कर रखा है. यहां भू-माफिया ने नदी को मिट्टी से पाटकर उस पर कब्जा कर लिया है. अब जिला प्रशासन मामले में कार्रवाई की बात कर रहा है.

दरअसल जिले की खन्नौत नदी को भू-माफिया ने पत्थरों और मिट्टी से पाट दिया है. साथ ही नदी की धारा को भी मोड़ रहे हैं और नदी पर कब्जा कर रहे हैं. थाना रोजा क्षेत्र के खन्नौत नदी पुल के पास भू-माफिया ने नदी के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही नदी पर कब्जा कर उसपर लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं. भू माफिया ने यहां कई जगहों पर नदी पर कब्जा करके वहां निर्माण कार्य किया है. हालांकि सूचना पर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भू-माफिया फरार हो गए. सिटी मजिस्ट्रेट विनीता सिंह नेनदी पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated :Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details