उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्राहक बनकर चोर ने दुकानदार के लॉकर उड़ाए 60 हजार रुपये

By

Published : Jan 23, 2021, 2:23 PM IST

यूपी के जनपद भदोही में दुकान का लॉकर तोड़कर 60 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद वारदात.
सीसीटीवी में कैद वारदात.

भदोही: जिले में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में लॉकर तोड़कर 60 हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

जानें पूरा मामला
घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके की है. यहां पर अमित ट्रेडर्स नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. यहां दुकानदार किसी काम से कुछ समय के लिए दुकान के पीछे गया, उसी समय बाइक पर सवार होकर दो युवक आए. एक युवक दुकान के अंदर गया और उसने काउंटर में बने लॉकर को तोड़कर 60 हजार रुपये चोरी कर लिए. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details