उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बहनों का पुलिस पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने नकारा

उत्तर प्रदेश के संभल पुलिस पर दो सगी बहनों ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं जिले के एसपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि युवतियों की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते एसपी

By

Published : Jan 27, 2020, 11:57 PM IST

संभल:जिले की निवासी दो बहनों ने पुलिस पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस इस बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने पुलिस पर लगे आरोप को नकारा.

'फर्जी पुलिस बनकर घर में हुए दाखिल'
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ बदमाश देर रात नकली पुलिस बनकर पहुंचे और उसके पिता पर शराब बेचने का आरोप लगाकर घर में दाखिल हो गये. इसके बाद घर के सभी लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट करने की कोशिश की. लेकिन जब बदमाशों को घर में कुछ नहीं मिला तो वह हथियार के बल पर ग्रामीण और उसकी दो बेटियों को कार में बैठाकर जंगल में ले गये.

'दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम'
आरोपों के मुताबिक दोनों बहनों को जंगल में ले जाने के बाद बदमाशों ने युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए. अगली सुबह दोनों युवतियों के पिता थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने संभल पुलिस पर अपहरण और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करने के बजाय अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर युवतियों को मेडिकल के लिए भेज दिया है.

अभी तक नहीं हुई कार्रवाई
वहीं पुलिस ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर बात को टाल दिया है, लेकिन अभी तक 24 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है. वहीं एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि युवतियों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- संभल- गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी ने होटलों और बसों में चलाया चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details