उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संभल में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:36 PM IST

संभल के नखासा में दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गयी. वे कच्ची दीवार की तराई कर रहे थे.

दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत
दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत

संभलः जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गयी. तीनों कच्ची दीवार की तराई कर रहे थे. इस हादसे के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

संभल में दर्दनाक हादसा

ये है पूरा मामला

संभल के थाना नखासा हुसैनी रोड निवासी अतीक के मकान में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान तराई करते समय दीवार एकाएक मजदूरों के ऊपर आ गिरी. जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक ने अस्तपताल में दम तोड़ दिया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इस हादसे से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.

इसे भी पढ़ें-ट्रक ने टेम्पो में पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details