उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: लेंटर डालने की मिक्सर मशीन को लेकर दो पक्षों में पथराव, तीन गिरफ्तार, वीडियो वायरल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 8:20 PM IST

संभल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव (stone pelting between two parties) और गाली गलौज हुई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
दो पक्षों में पथराव

संभल में लेंटर डालने की मिक्सर मशीन को लेकर दो पक्षों में पथराव

संभल:जिले के हयात नगर थाना इलाके में लेंटर डालने की मिक्सर मशीन के मजदूर को ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया. दो पक्षों में इसको लेकर जमकर मारपीट और पथराव हो गया. यही नहीं जमकर गाली-गलौज भी हुई. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पथराव की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पथराव का पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव हसनपुर मुंजबता का है. जहां रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के लोग सड़क पर दिखाई दिए. इस दौरान जमकर मारपीट और पथराव हुआ. यही नहीं अश्लील गलियों का भी प्रयोग किया गया. पथराव करने वालों को ना कानून का खौफ दिखाई दिया और ना ही पुलिस कार्रवाई का डर. पथराव के दौरान गांव में दहशत पनप गई. हालांकि, पथराव के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे बवाल का वीडियो बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंग एक दूसरे पर पथराव कर रहे हैं.

इसे भी पढे़-Stone Pelting In Kushinagar : बारावफात के जुलूस में एक विवादित वीड‍ियो को लेकर हुआ पथराव, 6 गिरफ्तार

गांव निवासी सलीम और फैसल की लेंटर डालने की मिक्सर मशीन है. सलीम की मशीन पर मनोज नाम का ड्राइवर काम करता है, जिसे फैसल अपनी मशीन पर काम करने के लिए ले गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई.

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. मारपीट और कहासुनी के दौरान कुछ लोगों को चोटे आई हैं. दोनों पक्षों के बीच लेंटर डालने की मिक्सर मशीन को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल, गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढे़-दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, पुलिस फोर्स ने शांत कराया मामला, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details