उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं- 2024 में पीएम मोदी को भूले, तो नाराज हो जाएंगे गणेश भगवान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 1:07 PM IST

चंदौसी में आयोजित एशिया के सबसे बड़े गणेश चतुर्थी मेले में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी पहुंची थीं. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोग पीएम मोदी को भूल गए तो गणेश भगवान आपसे नाराज हो जाएंगे".

पीएम मोदी
पीएम मोदी

मंत्री गुलाब देवी बोली.

संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रविवार को संभल पहुंची थीं. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "2024 में अगर आप लोग पीएम मोदी जी को भूल गए, तो गणेश भगवान आपसे नाराज हो जाएंगे". जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

संभल में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी.


बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा गणेश चतुर्थी मेला संभल जिले के चंदौसी में आयोजित किया जाता है. रविवार को चंदौसी गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन किया गया था. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मंत्री गुलाब देवी भी पहुंची थी. इस मेले के कार्यक्रम में पीएम मोदी को फोटो रखकर एक केक काटा गया. इस दौरान लोगों के संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की वह लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, मेला कार्यक्रम में मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में 2024 में अगर आप लोग परिवार के मुखिया (मोदी जी) को भूले तो गणेश बाबा आप सभी से नाराज हो जाएंगे.

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आज मंदिर में पूरा परिवार खड़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सभी की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं. वह पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं. वह सभी के मुखिया हैं. ऐसे में अगर कोई अपने मुखिया को भूलेगा, तो गणेश बाबा उसे माफ नहीं करेंगे. गौरतलब है कि इसके पहले भी शिक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से कर चुकी है. अब गणेश चतुर्थी के पर्व पर पीएम मोदी की तारीफ कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोलीं- यूपी के बच्चे पढ़ेंगे चंद्रयान-3 की सफलता की कहानी

यह भी पढ़ें- Love Jihad को लेकर शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान, शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details