उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी की मंत्री ने PM मोदी को बताया भगवान का अवतार, कहा-देश में जो चाहते हैं, वह करा देते...

By

Published : Oct 26, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 7:56 PM IST

संभल में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी देश में जो चाहते हैं, वह करा देते हैं.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल में दिया बयान
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल में दिया बयान

संभलःप्रदेश मेंमाध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (secondary education minister) गुलाब देवी (Gulab Devi) बुधवार को संभल (Sambhal) जिले के दौरे पर पहुंचीं. यहां उन्होंने इस दौरे पर पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पीएम मोदी को असाधारण प्रतिभा का धनी व्यक्ति बताया. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी साक्षात भगवान का अवतार हैं.


जनपद के चंदौसी में मेला गणेश चौथ के संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी में बेहतर व्यवस्था कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं. भगवान ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर लोगों के पास भेजा है. मोदी जी जब भी देश में जो चाहते हैं, वह करा देते हैं. चाहे घंटा बजवाना हो या मंजीरा. वह सब करा देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं. वह जब तक चाहें देश के पीएम बने रह सकते हैं. उन्हें पीएम पद से कोई हटाने वाला नहीं है.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संभल में दिया बयान

राज्य मंत्री ने संभल लोकसभा से सपा सांसद शफीकुर्रहमान (SP MP Shafiqur Rehman) बर्क के बयान को लेकर भी निशाना साधा. एसपी सांसद ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक होना चाहिए. इसके जवाब में राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि हमारे देश में प्रजातंत्र है. यहां पर सब को अपनी बात कहने का पूरा हक है. कोई भी कुछ भी अटकलें लगाए, उनसे कुछ नहीं होता.

यह भी पढ़ें- आजादी के 'अमृत महोत्सव' पर ईनाडु की विशेष पहल, पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

Last Updated : Oct 26, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details