उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मायावती और सीएम योगी पर कसे तंज

By

Published : Jul 18, 2021, 11:04 PM IST

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मेंबरशिप अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के संभल आए. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है.

संजय सिंह ने मायावती और सीएम योगी पर कसे तंज
संजय सिंह ने मायावती और सीएम योगी पर कसे तंज

संभलः जिले में पार्टी के मेंबरशिप अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मायावती के ब्राह्मण कार्ड और सीएम योगी के लाये जा रहे जनसंख्या कानून पर भी बयानबाजी करते हुए तंज कसा है.

संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी मेंबरशिप अभियान चला रही है. पूरे प्रदेश में 1 महीने में एक करोड़ सदस्य आम आदमी पार्टी बना रही है. 8 अगस्त तक हमारा ये पार्टी का मेंबरशिप अभियान चलेगा.

संजय सिंह ने मायावती और सीएम योगी पर कसे तंज

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुकदमों की सरकार है. उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी की विदाई करने को तैयार है. इस सरकार में दलितों का स्वाभिमान और सम्मान सुरक्षित नहीं है. पिछड़ों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. अल्पसंख्यकों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. ये सरकार सिर्फ मुकदमों की सरकार बन गई है. इस सरकार ने 14 मुकदमे मेरे ऊपर किए हैं. हमारा गुनाह क्या है हम उत्तर प्रदेश में बिजली की बात करते हैं, स्वास्थ्य की बात करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं, रोजगार की बात करते हैं और ये लोग गुंडागर्दी की बात करते हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि 2017 से बीजेपी पार्टी सत्ता में है. ये 2017 से कह रही है गांव-गांव में श्मशान बनाना है. आज वाकई इस मनहूस पार्टी ने कोरोना के समय में गांव-गांव को श्मशान बना दिया. हमें इस श्मशान बनाने वाली मनहूस पार्टी को हराना है.

मायावती के ब्राह्मणों को जोड़ने और सम्मेलन करने पर संजय सिंह ने कहा कि जब 12वीं में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तो मायावती कहां थीं. खुशी दुबे जो पिछले 1 साल से जेल में बंद है कहां थीं मायावती. ब्राह्मणों के लिए आम आदमी पार्टी ने एक नहीं हजार मुद्दे और सवाल उठाए हैं. सिर्फ दिखावे के लिए मायावती कुछ मुद्दे उठाती हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर संजय सिंह ने कहा कि एमपी-एमएलए को दो बच्चों के कानून से बाहर करना ये किस नियम के तहत किया गया है. प्रधान, बीडीसी दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव नहीं लड़ सकते, लेकिन एमपी-एमएलए का चुनाव दो से अधिक बच्चे होने पर भी लड़ सकते हैं, ये कैसा कानून है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details