उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: पुलिस पर पथराव करने वाली मुख्य आरोपी महिला गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस के ही उपर एक पक्ष की महिलाओं ने पथराव कर दिया. वहीं इस मामले में मुख्य महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर पथराव
पुलिस पर पथराव करने वाली मुख्य महिला आरोपी गिरफ्तार.

सहारनपुर: जिले में दो पक्षों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से ही गांव की महिलाओं ने अभद्रता की और पथराव किया. पुलिसकर्मी सहित कई लोग इस पथराव में घायल हुए. जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.


मामला थाना सरसावां के ग्राम पहलवानपुर का है. जहां दो पक्षों में मामूली बात को लेकर संघर्ष हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एक पक्ष की महिलाओं ने बदतमीजी और पुलिस पार्टी पर पथराव कर हमला किया. इसमें थाना सरसावां अध्यक्ष, सिपाही और महिला कॉन्स्टेबल घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एसपी देहात ने गांव में 2 थानों की पुलिस और पीएससी की बटालियन के साथ पहुंच कर फरार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी अभी बाकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details