उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

सहारनपुर: जिले के नानौता थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 15 हजार के इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश का एक साथी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.

15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला नानौता थाना क्षेत्र का है.
  • यहां के जंगलों में बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी.
  • इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया.
  • अपने आपकों घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस की जबावी कार्रवाई में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
  • बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़े: चंदौली: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का खुलासा, गेहूं क्रय केंद्र सीज

पकड़ा गया बदमाश 15 हजार का इनामी है. बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. कई लूट की वारदातों को भी उसने अंजाम दिया है.
दिनेश कुमार पी. एसएसपी

Intro:सहारनपुर में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने 15 हजारी शाहरुख को मुठभेड़ में दबोचा, काशीपुर व चौरा गाँव के जंगल में छिपे बदमाशों को पुलिस ने घेरा, बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक बदमाश शाहरुख पुत्र ताहिर मोहल्ला छत्ता को दबोचा, पुलिस की जवाबी कार्यवाही से बदमाश के पैर में लगी गोली, बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार, नानौता थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़,Body:सहारनपुर के नानौता थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, हालांकि फरार बदमाश की पुलिस ने घंटों तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया, आपको बता दें देर रात मुखबिर की सूचना पर नानौता थाना पुलिस ने चोरा और काशीपुर गांव के जंगलों में बदमाशों को घेर लिया, अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया जिसकी जवाबदेही में पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शाहरुख पुत्र ताहिर मोहल्ला छत्ता पैर में गोली लगने से घायल हो गया, हालांकि बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया,Conclusion:एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश 15 हजार का इनामी है, बदमाश के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं, पकड़े गए बदमाश का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और यह कई लूट की घटनाओं में शामिल रहा है,

बाइट - दिनेश कुमार पी (एसएसपी)

RAMKUMAR PUNDIR
SAHARANPUR
9410821417


Last Updated :Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details