उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

By

Published : Jul 31, 2022, 10:45 PM IST

सहारनपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक एक युवक की मौत हो गई. जबकि महिला और बच्ची सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV BHARAT
सड़क हादसा

सहारनपुर:जनपद के गंदेवड़-चिलकाना मार्ग पर बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकखिजरपुर के पास रविवार को दो बाइकों की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला और बच्ची सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. साथ ही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें- सत्ता के लिए झूठ फरेब की राजनीति करती है भाजपा: अखिलेश यादव

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान विपिन उर्फ सुक्कड़ निवासी ग्राम फतेहपुर जसमोर थाना बेहट के रूप में हुई है. मृतक युवक चिलकाना क्षेत्र के उमरपुर गांव में जल निगम में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था, जो कि अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक से अपने घर वापस आ रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details