उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रधानाचार्य ने छात्रों को तिलक और कलावा बांधने से रोका तो बजरंग दल ने स्कूल प्रशासन से मंगवाई माफी

By

Published : May 15, 2023, 5:26 PM IST

सहारनपुर के एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रों को तिलक और कलावा बांधने से रोक दिया. इस बात को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

-kalava-and-tika
-kalava-and-tika


सहारनपुर: बेहट तहसील के छुटमलपुर स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने का विरोध कर रहे हैं. सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन का घेराव कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची फतेहपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में स्कूल प्रशासन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से माफी मांग ली.

फतेहपुर थाना इलाके के एक स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों द्वारा माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने का लगातार विरोध कर रहे थे. छात्रों के परिजनों ने मामले की जानकारी बजरंग दल को दी. सूचना पर बजरंग दल के संयोजक हरीश कौशिक के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता एकत्र होकर स्कूल पहुंच गए. इसके बाद बजरंग दल ने स्कूल संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य एवं संचालकों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं से माफी मांगी. इसके बाद पूरा मामला शांत हो गया.

बजरंग दल के संयोजक हरीश कौशिक ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी छात्र को तिलक लगाने या हाथ पर कलावा बांधने से रोका गया तो स्कूल प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इस दौरान मुख्य रूप से प्रतीक दत्त, पवन कौशिक, तुषार तोमर, गगन वर्मा, अभिषेक कश्यप, हर्ष तोमर, सुमित गुप्ता, विनय सैनी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे. हालांकि फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने इस मामले कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर में 32 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, मतगड़ना स्थल पर पुलिस पर पथराव का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details